हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

ड्रोन खरीदने का सुनहरा मौका, 4 लाख रुपये दे रही सरकार

40% तक की सब्सिडी

 

ड्रोन से फसल की निगरानी से लेकर कीटनाशक-उर्वरकों का छिड़काव आसान हो गया है.

अब किसान भी इस कृषि ड्रोन को 40% की सब्सिडी यानी अधिकतम 4लाख रुपये के अनुदान पर खरीद सकते हैं.

 

आधुनिकता के दौर में नई-नई तकनीक और मशीनों ने खेती-किसानी को काफी आसान बना दिया है.

एक समय ऐसा भी था, जब बड़ी जमीन पर कृषि कार्य करने में कई दिन लग जाते थे.

कई मजदूरों से काम करवाना पड़ता था, जिससे खेती की लागत भी बढ़ जाती थी, लेकिन अब कृषि ड्रोन के आ जाने से कई दिनों का काम कुछ ही मिनटों में पूरा हो जाता है.

चाहे फसल पर कीटनाशकों का छिड़ाकव करना हो, या तरल यूरिया का इस्तेमाल, इन सभी कामों के अलावा ड्रोन में लगे कैमरे से फसल की निगरानी भी आसान हो जाती है.

  1. फसल के जिस हिस्से में कीट-रोग लगे हों, ये कृषि ड्रोन उस जगह की तस्वीरें कैप्चर करता है, जिससे समय पर रोकथाम के उपाय हो सकें.
  2. इतनी सारी खूबियों वाले कृषि ड्रोन को इन दिनों खूब पसंद किया जा रहा है.
  3. व्यावसायिक खेती के लिए अब ड्रोन से ही आधे से ज्यादा काम हो रहे हैं.
  4. यही वजह है कि सरकार भी कृषि ड्रोन की उपलब्धता को सब्सिडी योजनाओं के जरिए आसान बना रही है.

 

कृषि ड्रोन पर सब्सिडी

बड़ी-बड़ी जमीनों वाले किसान या संपन्न किसानों के लिए कृषि ड्रोन खरीदना आसान होता है, लेकिन छोटे और सीमांत किसानों के लिए इस तकनीक को अपनाना संभव नहीं है, जिसके पीछे कारण है कि इसकी खरीद की लागत.

इस चुनौती के मद्देनजर अब किसानों को कृषि ड्रोन की खरीद पर 40% सब्सिडी यानी 4 लाख तक का अनुदान दिया जा रहा है.

 

कृषि मंत्रालय ने ट्वीट कररके जानकारी भी दी है कि ड्रोन एप्लिकेशन से सहकारी समिति किसानों, किसान उत्पादन संगठनों और ग्रामीण उद्यमियों को कस्टम हायरिंग सेंटर यदि कृषि ड्रोन खरीदते हैं तो इसकी मूल लागत पर 40% की सब्सिडी या अधिकतम 4 लाख रुपयों तक की आर्थिक सहायता की जाएगी.

कृषि ड्रोन के फायदे

कृषि ड्रोन खरीदने का सबसे बड़ा फायदा यही है कि समय, श्रम और पैसों की बचत होती है.

कृषि ड्रोन की खरीद भी ‘वन टाइम इनवेस्टमेंट’ की तरह है.

एक बार ड्रोन की खरीदकर कई सालों तक बड़ा खर्चा बचा सकते हैं, जिससे खेती की लागत कम होगी ही, किसानों को अच्छा मुनाफा कमाने में भी मदद मिलेगी.

  • कृषि ड्रोन की मदद से 1 एकड़ खेत में 10 मिनट के अंदर कीटनाशक दवा-उर्वरकों का छिड़काव कर सकते हैं.
  • इसकी मदद से किसान घर बैठकर भी फसल की निगरानी आसानी से कर सकते हैं. 
  • अब गांव से लेकर शहरों तक ड्रोन का ट्रेंड बढ़ रहा है. किसान चाहें तो इसकी लागत वसूलने के लिए दूसरे किसानों को ड्रोन किराए पर भी दे सकते हैं.

 

यहां करें संपर्क

कृषि ड्रोन के फायदे अनेक हैं, जो भी किसान इस तकनीक को अपनाना चाहते हैं वो अपने राज्य में चलाई जा रही कृषि यंत्र अनुदान योजना में आवेदन कर सकते हैं.

अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी जिले के कृषि विभाग के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं.

यह भी पढ़े : मल्टी क्रॉप थ्रेशर, पैडी थ्रेशर एवं चिसल प्लाऊ पर अनुदान हेतु आवेदन

 

यह भी पढ़े : मसाला फसलों की खेती के लिए अनुदान हेतु किसान आवेदन करें

 

शेयर करें