हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

10 करोड़ किसानों के लिए खुशखबरी

 

प्रधानमंत्री मोदी जारी करेंगे PM Kisan की आठवीं किस्त

 

24 फरवरी 2019 को शुरू हुई PM Kisan योजना 01 दिसंबर 2018 से प्रभावी है.

इसके तहत 2-2 हजार रुपए की तीन किस्त में किसानों (Farmers) को सालाना 6000 रुपए मिलते हैं.

ताकि वे खेती-किसानी के काम में उसका इस्तेमाल कर सकें.

 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) के आठवीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है.

पिछले साल दिसंबर में इस योजना के तहत किसानों को सातवीं किस्त मिली थी. चुनाव और कोरोना महामारी के कारण आठवीं किस्त में देरी हुई. लेकिन अब उनका इंताजर खत्म होने वाला है.

 

यह भी पढ़े : मध्य प्रदेश के कुछ हिस्‍सों में बारिश के आसार

 

कृषि मंत्रालय के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई यानी शुक्रवार को सुबह 11 बजे किसानों से बात करेंगे.

इसके बाद वे पीएम किसान योजना के तहत अगली किस्त जारी करेंगे.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों को इस संबंध में मंगलवार की सुबह मैसेज भी आया है.

मैसेज में लिखा है, ‘माननयी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 14 मई 2021 को दिन में 11 बजे किसानों के साथ बातचीत करेंगे एवं पीएम किसान योजना के तहत अगली किस्त जारी करेंगे.

इस कार्यक्रम में आप pmindiawebcast.nic.in अथवा दूरदर्शन के माध्यम से जुड़ सकते हैं. आप कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए सादर आमंत्रित हैं.’

 

 

यह भी पढ़े : खरीफ फसलों की बुवाई से पहले किसान कर लेंगे ये तैयारी तो काम हो जाएगा आसान

 

2-2 हजार की तीन किस्त में सालाना 6000 रुपए मिलते हैं

पीएम किसान योजना की सातवीं किस्त 25 दिसंबर 2020 को रिलीज हुई थी.

तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 करोड़ किसानों के लिए एक साथ पैसा जारी किया था. तब से अब तक 10 करोड़ 71 हजार 7 किसानों के बैंक अकाउंट (Bank Account) में पैसा भेजा जा चुका है.

दिसंबर 2019 से मार्च 2020 तक 8 करोड़ 95 लाख 15 हजार 225 किसानों को पैसा मिला था.

इसके तहत 2-2 हजार रुपए की तीन किस्त में किसानों (Farmers) को सालाना 6000 रुपए मिलते हैं. ताकि वे खेती-किसानी के काम में उसका इस्तेमाल कर सकें.

 

लिस्ट में कैसे चेक करें नाम

पीएम किसान सम्मान निधी के हितग्राहियों की लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं।

यहां होमपेज पर आपको Farmers Corner का ऑप्शन दिखाई देगा। इसके अंदर जाने पर आपको Beneficiaries List का ऑप्शन दिखेगा।

इस पर क्लिक करें। अब ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और अपने गांव को सेलेक्ट करें। इसके बाद Get Report पर क्लिक करें।

अब आपके सामने आपके गांव के लाभार्थियों की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।

 

यह भी पढ़े : भारत का पहला फुली ऑटोमेटिक ट्रैक्टर

 

 

शेयर करे