इन किसानों को दिया जायेगा 1 लाख से ज्यादा का अनुदान
मध्यप्रदेश में नरवाई प्रबंधन के लिए सरकार द्वारा किसानों को दो खास कृषि यंत्र हैप्पी सीडर और सुपर सीडर पर अनुदान दिया जा रहा है।
इसके लिए हाल ही आवेदन मांगे गए थे, लेकिन अब 9 मई को इनका लॉटरी परिणाम जारी कर दिया गया है।
बता दें की, दोनों ही कृषि यंत्रों पर 80 हजार रूपये से लेकर 1 लाख 20 हजार रूपये का अनुदान दिया जा रहा है। चयनित किसानों को कृषि यंत्र अनुदान योजना के अंतर्गत यह अनुदान दिया जायेगा।
अगर आपने योजना के अंतर्गत आवेदन किया था, तो आइए आपको बताते है हैप्पी/सुपर सीडर का लॉटरी परिणाम स्टेप बाय स्टेप कैसे चेक कर सकेंगे।
हैप्पी सीडर और सुपर सीडर पर कितना मिलेगा अनुदान
कृषि यंत्र अनुदान योजना के अंतर्गत जारी जिलेवार लक्ष्य में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा सामान्य वर्ग के लिए अलग-अलग श्रेणी के कृषि यंत्रों पर अलग अलग प्रकार की सब्सिडी दी जाएगी।
इसके लिए कृषि कल्याण विभाग ने लक्ष्य जारी कर दिए है।
कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत लघु एवं सीमांत के सभी वर्गों के किसानों को इकाई लागत का 50 से 60% का अनुदान दिया जाएगा।
इसके साथ ही अन्य सभी वर्ग के किसानों को इकाई लागत का 40 से 50% तक का अनुदान दिया जाएगा।
सब्सिडी कैलकुलेटर के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार हैप्पी सीडर और सुपर सीडर पर इतना अनुदान दिया जायेगा…
1. सुपर सीडर : ई कृषि यंत्र अनुदान योजना के अंतर्गत प्रदेश के जनरल, एसटी एवं एससी सहित अन्य सभी वर्ग के किसानों को सुपर सीडर कृषि यंत्र की लागत का अधिकतम 1 लाख 20 हजार रूपये यानी 50 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा।
2. हैप्पी सीडर : हैप्पी सीडर कृषि यंत्र पर किसानों को अधिकतम 86,350 रूपये का अनुदान दिया जायेगा। प्रदेश के सभी किसानों को हैप्पी सीडर 9 टाइन पर 81,400 रूपये (50%), हैप्पी सीडर 10 टाइन पर 84,150 रूपये (50%) और 11 टाइन हैप्पी सीडर पर 86,350 रूपये का अनुदान मिलेगा। यह अनुदान कृषि यंत्र की लागत पर दिया जायेगा।
देखें लॉटरी परिणाम
जिन किसानों ने योजना के अंतर्गत ऊपर दिए गए कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ लेने हेतु आवेदन दिए थे।
वह नीचे दी गई लिंक के अनुसार लिस्ट में अपना नाम देख सकते है, जो की इस प्रकार से है :-
अधिक जानकारी के लिए यहां संपर्क करें
जिस किसी किसान भाई को कृषि यंत्र अनुदान योजना में आवेदन हेतु किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो, वह नीचे दिए गए नंबरों/मेल के माध्यम से कृषि अभियांत्रिकी विभाग से संपर्क कर सकते है :-
संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी,
आफिस काम्पलैक्स , बी. ब्लाक, गौतम नगर, चेतक ब्रिज के पास, भोपाल – ४६२०२३
दूरभाष क्रमांक : 0755-4935001
वेकल्पिक नंबर : 0755-4935002
ई-मेल आईडी : dbtsupport@crispindia.com
MP के किसानों को सोलर पंप पर मिल रही 4 लाख 50 हजार रु की सब्सिडी