हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

सोयाबीन को छोड़कर सभी खाद्य तेल की कीमतों में भारी गिरावट

देश को आगे 4-5 महीने तक सॉफ्ट आयल (नरम तेल) के मामले में चिंता नहीं करनी होगी.

लेकिन आयातित तेल के दाम सरसों की लागत के मुकाबले इतने नीचे हैं कि इन आयातित तेलों पर आयात शुल्क बढ़ाना होगा.

दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में बुधवार को तेल-तिलहन कीमतों में सुधार देखने को मिला, जिसके बाद सोयाबीन तिलहन को छोड़कर बाकी सरसों, मूंगफली तेल-तिलहन, सोयाबीन तेल, बिनौला, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तेल सहित अधिकांश तेल-तिलहनों में सुधार आया.

बाजार के जानकार सूत्रों ने कहा कि सरकार ने जो सूरजमुखी तेल के शुल्कमुक्त आयात की छूट दे रखी थी उसे अगले एक अप्रैल से बंद करने का फैसला किया है.

 

जानिए मंडी का ताजा रेट

सूत्रों ने सरकार के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि आज से आठ महीने पहले सूरजमुखी का तेल सोयाबीन तेल से 300 डॉलर (25 रुपये किलो) अधिक हुआ करता था,

लेकिन फिलहाल सूरजमुखी तेल का भाव सोयाबीन तेल से 80 डॉलर (7-8 रुपये किलो) सस्ता हो गया है.

इन दोनों ही खाद्य तेलों का जरूरत से कहीं ज्यादा आयात हो चुका है.

इसके अलावा सरसों की भी नयी बंपर फसल के साथ-साथ सोयाबीन का भी स्टॉक है.

 

इन आयातित तेलों पर आयात शुल्क बढ़ाना होगा

देश को आगे 4-5 महीने तक सॉफ्ट आयल (नरम तेल) के मामले में चिंता नहीं करनी होगी.

लेकिन आयातित तेल के दाम सरसों की लागत के मुकाबले इतने नीचे हैं कि इन आयातित तेलों पर आयात शुल्क बढ़ाना होगा, नहीं तो सरसों का खपना मुश्किल होगा.

इसलिए अब सरकार को सोयाबीन और सूरजमुखी खाद्य तेलों पर जल्द से जल्द आयात शुल्क बढ़ाने के बारे में सोचना चाहिये और देशी तेल-तिलहन का बाजार विकसित करने की ओर ध्यान देना होगा,

ताकि किसानों की फसल बिक जाये और आगे वे तिलहन उत्पादन बढ़ाने को प्रेरित हो सकें.

इससे देशी तेल-तिलहन की पेराई होने से तेल मिलें चलेंगी, लोगों को रोजगार मिलेगा और हमें तेल खल अधिक मिलेगा.

 

नरम तेलों पर आयात शुल्क बढ़ाया जाये

सूत्रों ने कहा कि निहित स्वार्थ के लिए कुछ लोग सरकार को गुमराह करते हैं और सही जानकारियां समय पर उपलब्ध नहीं कराते और संभवत: ऐसे लोग नहीं चाहते कि देश कभी तेल-तिलहन मामले में आत्मनिर्भर बने.

यही लोग नहीं चाहते कि देशी तेल-तिलहन के खपने की स्थिति बनाने के लिए नरम तेलों पर आयात शुल्क बढ़ाया जाये.

 

मलेशिया और शिकॉगो एक्सचेंज में सुधार का रुख है

सूत्रों ने कहा कि ये लोग पाम एवं पामोलीन के बीच शुल्क अंतर बढ़ाने के बारे में तो बोलते हैं लेकिन नरम तेलों पर शुल्क वृद्धि के बारे में क्यों मौन साध लेते हैं जिसकी वजह से देशी तिलहन किसान, तेल उद्योग सभी परेशान हैं?

पाम एवं पामोलीन तेल अधिकतम कम आयवर्ग के लोगों के बीच खाया जाता है और इसका हमारे देशी नरम तेलों पर कोई विशेष प्रभाव भी नहीं आता.

देश के तेल-तिलहन कारोबार पर असली प्रभाव सोयाबीन, सूरजमुखी जैसे नरम तेलों की घट-बढ़ का होता है इसलिए इन नरम तेलों को पहले नियंत्रित किये जाने की आवश्यकता है.

बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया और शिकॉगो एक्सचेंज में सुधार का रुख है.

 

बुधवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे
  • सरसों तिलहन – 5,395-5,445 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल.
  • मूंगफली – 6,825-6,885 रुपये प्रति क्विंटल.
  • मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 16,700 रुपये प्रति क्विंटल.
  • मूंगफली रिफाइंड तेल 2,560-2,825 रुपये प्रति टिन.
  • सरसों तेल दादरी- 11,650 रुपये प्रति क्विंटल.
  • सरसों पक्की घानी- 1,800-1,830 रुपये प्रति टिन.
  • सरसों कच्ची घानी- 1,760-1,885 रुपये प्रति टिन.
  • तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल.
  • सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 11,800 रुपये प्रति क्विंटल.
  • सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 11,400 रुपये प्रति क्विंटल.
  • सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,280 रुपये प्रति क्विंटल.
  • सीपीओ एक्स-कांडला- 8,900 रुपये प्रति क्विंटल.
  • बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 10,200 रुपये प्रति क्विंटल.
  • पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,400 रुपये प्रति क्विंटल.
  • पामोलिन एक्स- कांडला- 9,500 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल.
  • सोयाबीन दाना – 5,330-5,460 रुपये प्रति क्विंटल.
  • सोयाबीन लूज- 5,070-5,090 रुपये प्रति क्विंटल.
  • मक्का खल (सरिस्का)- 4,010 रुपये प्रति क्विंटल.

मध्यप्रदेश की मंडियों में सोयाबीन के भाव 01 मार्च 2023

Badnagar 4224 5900 5322
Badnawar 3350 5600 5175
Betul 4752 5143 5100
Bhikangaon 4825 5190 5065
Bina 4675 5150 4912
Burhanpur 4200 5213 5150
Gandhwani 4950 5100 5000
Itarsi 4300 5161 4911
Jawar 2000 5280 5000
Kalapipal 4390 5445 5275
Kannod 4000 5161 5140
Khachrod 4820 5335 5200
Khargone 4956 5277 5170
Khategaon 2000 5161 5080
Khirakiya 3591 5233 5075
Mhow 4300 4300 4300
Nagda 5126 5361 5243
Nasrullaganj 3000 5100 4990
Patharia 4745 5255 5100
Rahatgarh 4500 5050 4775
Raisen 4200 4400 4200
Ratlam 3650 5435 5160
Sanwer 3018 5239 5000
Satna 4676 4901 4877
Sehore 3851 5339 5261
Sheopurkalan 4670 4680 4675
Shujalpur 2500 5260 5100
Sirali 3265 5201 4965
Sironj 4395 5268 4831
Susner 5149 5152 5150
Taal 4700 5330 5025
Unhel 5015 5274 5274

यह भी पढ़े : अब किसानों को हर साल मिलेंगे 22 हजार रुपए

 

यह भी पढ़े : कर्जदार किसानों को मध्य प्रदेश सरकार ने बजट में दिया तोहफ़ा

 

शेयर करें