हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
WhatsApp Group Join Now

भारी बारिश के आसार, ऑरेंज अलर्ट जारी

 

प्रदेश के 28 जिलों में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट

 

चार वेदर सिस्‍टम सक्रिय

 

मानसून एक बार फिर मेहरबान है और राजधानी भोपाल सहित प्रदेशभर में बारिश का सिलसिला जारी है।

मौसाम विभाग के मुताबिक अगले चौबीस घंटों में रीवा, सतना, नरसिंहपुर, सागर, दतिया, भिंड व छतरपुर जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं 65.5 मिलीमीटर से 204.4 मिलीमीटर तक बारिश होने की संभावना जताई है।

वहीं सीधी सिंगरौली, डिंडोरी सहित 28 जिलों में भारी बारिश के यलो अलर्ट जारी किया गया है।

इसके अलावा भोपाल सहित 8 संभागों में भी गरज चमक के साथ बिजली गिरने और हल्की बारिश होने की संभावना है।

इसके साथ ही जिन जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

वहां निचले इलकों में कुछ समय के लिए जल भराव की भी स्थिति बन सकती है।

वहीं बारिश के दौरान द्श्यता में भी कमी होने और यातायात बाधित होने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है।

 

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि छत्तीसगढ़ और उससे लगे मप्र में बना अवदाब का क्षेत्र बुधवार को गहरे कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होकर मप्र में प्रवेश कर रहा है।

इसके अतिरिक्त अलग-अलग स्थानों पर बने तीन वेदर सिस्टम के प्रभाव से अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से बड़े पैमाने पर नमी आ रही है।

इससे प्रदेशभर में अच्‍छी बारिश हो रही है।

 

इन जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी (ऑरेंज अलर्ट)

रीवा, सतना, नरसिंहपुर, सागर, दतिया, भिंड व छतरपुर।

 

इन 28 जिलों में भारी बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी

सीधी, सिंगरौली, डिंडोरी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, टीकमगढ़, निवाड़ी, शिवपुरी, मुरैना, श्याेपुरकलां, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, होशंगाबाद, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, बैतूल व हरदा।

 

इन संभाग/जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना

सागर, रीवा, जबलपुर, शहडोल, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, ग्वालियर व चंबल संभाग के जिलों में

 

यह पडेगा प्रभाव
  • निचले इलाकों के क्षेत्रों में कुछ समय के लिए जलभराव की संभावना
  • वर्षा के दौरान द्श्यता में कमी व यातायात बाधित होने की संभावना

source

 

यह भी पढ़े : सब्सिडी पर यह कृषि यंत्र लेने हेतु आवेदन करें

 

यह भी पढ़े : ये हैं मिर्च की पांच सबसे बेहतरीन किस्में

 

यह भी पढ़े : कृषि यन्त्र लेने हेतु लॉटरी में चयनित कृषकों की सूची

 

 

शेयर करे