हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

आज 22 जिलों में भारी बारिश-बिजली गिरने का अलर्ट

3 दिन तक जारी रहेगा झमाझम का दौर

 

आज बुधवार 20 जुलाई 2022 को 22 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

वही 5 संभागों और 3 जिलों में बिजली गिरने और चमकने की चेतावनी जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

 

मध्य प्रदेश में एक साथ कई सिस्टम के एक्टिव होने के साथ साथ मानसून की सक्रियता भी बढने लगी है, जिसके चलते बारिश का दौर जारी है।

नदी नाले उफान पर है और बांधों से पानी छोड़ने से नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है, ऐसे में कई गांवों पर बाढ़ का भी खतरा मंडराने लगा है।

एमपी मौसम विभाग के अनुसार, आज बुधवार 20 जुलाई 2022 को 22 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

वही 5 संभागों और 3 जिलों में बिजली गिरने और चमकने की चेतावनी जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

अगले दो दिन तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा।

 

येलो अलर्ट जारी किया गया है

एमपी मौसम विभाग के अनुसार, आज बुधवार 20 जुलाई को 23 जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इसमें सागर, ग्वालियर और चंबल संभाग के साथ कटनी, डिंडौरी, जबलपुर,मंडला, बालाघाट, विदिशा, रायसेन और नर्मदापुरम में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

वही भोपाल, ग्वालियर, सागर, चंबल, जबलपुर  संभाग के साथ धार, बैतूल, नर्मदापुरम में बिजली गिरने और चमकने के आसार है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

 

इन इलाकों में अच्छी बारिश होने के आसार

एमपी मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3 दिन के लिए मानसून ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड, बघेलखंड की ओर शिफ्ट हो गया है, ऐसे में इन इलाकों में अच्छी बारिश होने के आसार है।

वही आज 20 जुलाई से 22 जुलाई तक भोपाल, इंदौर और जबलपुर में गरज-चमक साथ हल्की बारिश हो सकती है।

लोकल सिस्टम बनने से दो दिन तक इंदौर और आसपास के इलाकों में हल्की वर्षा हो सकती है।

यदि गुना-कोटा के बीच बना चक्रवातीय घेरा ग्वालियर-चबंल के ऊपर अ जाता है तो 20 जुलाई को भारी वर्षा भी हो सकती है।

 

कहां कितनी बारिश
  • ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड और बघेलखंड में सबसे कम।
  • सीधी में 63%, सिंगरौली में 45%, सतना में 54%, रीवा में 56%, टीकमगढ़ में 50%, छतरपुर में 37%, पन्ना में 41%, भिंड में 47,% दतिया में 46%, उमरिया में 31% के अलावा झाबुआ, अलीराजपुर, दमोह, अशोक नगर, शिवपुरी, मुरैना, शहडोल, डिंडोरी में सामान्य से कम बारिश।

यह भी पढ़े : खेत के चारों तरफ घूमकर पता लगाएं कितने एकड़ है जमीन

 

यह भी पढ़े : खरीफ फसलों की बीमा-दरें निर्धारित, अंतिम तारीख 31 जुलाई

 

शेयर करे