हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

12वीं किस्त से नहीं रहना चाहते हैं वंचित तो आज कर लें ये काम

तो किसान जरूर कर लें ये काम

 

पीएम किसान योजना में हर चार महीने के अंतराल पर किसानों के बैंक अकाउंट में दो हजार रुपये भेजे जाते हैं.

इस योजना के तहत देशभर के करोड़ों लघु और सीमांत किसानों को आर्थिक रूप से मदद पहुंचाना है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और अपना जीवनस्तर पहले से बेहतर कर सकें.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त खाते में आने के बाद किसान अब 12वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक सितंबर की किसी भी तारीख को किसानों के खाते में 2 हजार रुपये की राशि भेजी जा सकती है.

 

लाभ लेने के लिए जरूर करें ये काम

पीएम किसान योजना को लेकर सरकार ने बड़ा अपडेट जारी किया है.

इस योजना के लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया है.

ई-केवाईसी नहीं करवाने पर आप अगली किस्त का फायदा पाने से वंचित रह सकते हैं.

ई-केवाईसी करवाने की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया गया है.

 

कैसे कराएं ई-केवाईसी?

  • सबसे पहले पीएम किसान योजना की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • यहां आपको फार्मर कॉर्नर दिखाई देगा,जहां पर ई-केवाईसी टैब पर क्लिक करें.
  • अब एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आधार नंबर को डालें और सर्च टैब पर क्लिक करें.
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर नंबर पर ओटीपी जाएगा.
  • ओटीपी सब्मिट पर क्लिक करें.
  • आधार रजिस्टर्ड मोबाइल ओटीपी डालें और आपका ई-केवाईसी हो जाएगा.

डाउनलोड करें लैंड कैलकुलेटर ऐप

यह भी पढ़े : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन अंतर्गत सिंचाई उपकरणों हेतु आवेदन करे

 

यह भी पढ़े : सोयाबीन की फसल में तनाछेदक किट नियंत्रण कैसे करें?

 

शेयर करे