हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

इन राज्यों में अभी तक खेत को नहीं मिला सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी

इतना रकबा अभी-भी असिंचित

 

देश के सिंचित-असिंचित रकबे को लेकर आकंड़े सामने आए हैं.

आज देश के एक बड़े रकबे को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी तो मिला है, लेकिन एक हिस्सा अभी-भी पानी की आस में असिंचित है.

 

आज हम अपने देश में खाद्य आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ-साथ पूरी दुनिया के लिए अन्नदाता बनकर उभरे हैं.

खासतौर पर कोविड महामारी के हमने दूसरे देशों को सबसे ज्यादा खाद्यान्न आपूर्ति की है.

ये कहा जा सकता है कि भारत एक बड़ी कृषि शक्ति बनकर उभर रहा है, लेकिन अभी-भी कृषि से जुड़े कई मामले ऐसे हैं, जिन पर काम करना बाकी है.

ताजा आंकड़ों से पता चला है कि देश का एक बड़ा रकबा अभी भी असिंचित है यानी कई राज्यों के खेत-खलिहानों तक फसल उपजाने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पहुंचा है.

राज्य सभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में सरकार ने देश के सिंचित और असिंचित रकबे के साथ-साथ किस राज्य में बुवाई का रकबा कितना है आदि से जुड़ी जानकारी दी है.

 

पहुंचा सिंचाई का पानी

देश में सिंचाई की उपलब्धता को लेकर राज्यसभा में पूछे गए सवाल का केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने लिखित जवाब प्रस्तुत किया है.

इस लिखित जवाब में राज्यावर आंकड़े बताए गए हैं, जिसमें करीब 71,554 हजार हेक्टेयर रकबा पूरी तरह से सिंचित है यानी फसल की सिंचाई के लिए पानी है.

वहीं 67,797 हजार हेक्टेयर रकबा असिंचित बताया गया है यानी पानी की कमी के साथ कुछ इलाकों में सिंचाई के संसाधनों का भी अभाव है.

 

इन राज्यों का नाम भी लिस्ट में

सरकार के डेटा में महाराष्ट्र और राजस्थान के किसानों को ही नाम शामिल नहीं है, बल्कि  कर्नाटक, गुजरात, मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश भी शामिल हैं.

  • कर्नाटक में असिंचित रकबा 6,633 हजार हेक्टेयर, सिंचित रकबा 4,032 हजार हेक्टेयर और बुवाई का क्षेत्रफल 10,664 हजार हेक्टेयर है.
  • गुजरात में असिंचित रकबा 6,069 हजार हेक्टेयर, सिंचित रकबा 4,233 हजार हेक्टेयर और बुवाई का क्षेत्रफल 10,302 हजार हेक्टेयर है.
  • मध्य प्रदेश में असिंचित रकबा 3,856 हजार हेक्टेयर, सिंचित रकबा 11,349 हजार हेक्टेयर और बुवाई का क्षेत्रफल 15,205 हजार हेक्टेयर है.
  • आंध्र प्रदेश में असिंचित रकबा 3,253 हजार हेक्टेयर, सिंचित क्षेत्र 2,796 हजार हेक्टेयर और बुवाई का क्षेत्रफल 6,049 हजार हेक्टेयर रिकॉर्ड हुआ है.
  • ये आंकड़े साल 2018-19 तक की रिसर्च पर आधारित हैं, जो केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के लिखित जवाब में प्रस्तुत हुए हैं.

 

महाराष्ट्र का नाम टॉप पर

साल 2018-19 या सबसे ताजा आंकड़ों से पता चला है कि देश के सबसे ज्यादा असिंचित इलाकों को कवर करने वाला राज्य महाराष्ट्र है,

जहां महज 3,145 हजार हेक्टेयर रकबा सिंचाई के अधीन है, जबकि 13,670 हजार हेक्टेयर रकबा असिंचित है.

यह आंकड़े केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के एक लिखित जवाब से सामने आए हैं.

इस लिस्ट में दूसरा नाम राजस्थान का है, जहां का 8,383 हेक्टेयर रकबा सिंचित, जबकि 9,495 हेक्टेयर क्षेत्र असिंचित है और सिंचाई की सुविधाओं का भी अभाव है.

ऐसा नहीं है कि ये रकबा खेती के लिए अनुकूल नहीं है, यहां खेती करने में सिंचाई की असुविधा एक बड़ी समस्या है.

इसके बावजूद राजस्थान के 17,778 हेक्टेयर में रकबा फसल की बुवाई के अधीन आता है.

यह भी पढ़े : जानें किसकी अटकेगी सम्मान निधि की 13वीं किस्त

 

यह भी पढ़े : अगर लिखा है ये तो आएगी सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त

 

शेयर करें