हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

किसानों के खाते में किस महीने आएगी 14 वीं क़िस्त

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14 वीं किस्त का किसान इंतजार कर रहे हैं.

उन्हें किस्त मई या जून में मिलने की संभावना है. केंद्र सरकार सभी किसानों का वेरिफिकेशन करा रही है.

 

फटाफट यहां जान लें

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13 किस्त किसानों के खाते में पहुंच चुकी है.

केंद्र सरकार 14 वीं किस्त खाते में भेजने की तैयारी में जुटी हुई है. किस्त पाने में किसी तरह की कसर न रह जाए.

इसे पूरा करने में किसान जुटे हुए हैं. दरअसल, 12 वीं किस्त को लेकर हुई जांच में फर्जीवाड़ा सामने आया था.

मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत तमाम राज्यों में लाखों की संख्या में अपात्र किसानों ने पीएम किसान सम्मान निधि ले ली थी.

अब ऐसे किसानों के खाते में किस्त न पहुंचे. इसी कवायद में केंद्र सरकार जुटी है.

 

इस महीने मिल सकती है किस्त

देश भर में 8 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 13 वीं किस्त पहुंची है. 14 वीं किस्त कबतक पहुंचेगी.

इसको लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मई या जून महीने में किसानों के खाते में 14 वीं किस्त आ सकती है.

हालांकि अभी तक 14 वीं किस्त को लेकर केंद्र सरकार की ओर से अधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है.

 

इस वजह से लिस्ट से कट रहे नाम

केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य सरकार अभी भी सभी किसानों का वेरिफिकेशन करा रही है.

भूलेख सत्यापन, आधार कार्ड की डिटेल जांचना, ई-केवाईसी पूरी न होने वाले किसानों के नाम लिस्ट से काटे जा रहे हैं.

केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि जो भी किसान योजना के तहत अपात्र होगा. उन्हें 14 वीं किस्त नहीं मिलेगी.

 

इन्हें नहीं मिलता है योजना का लाभ

जिन लोगों की सरकारी नौकरी लगी हुई है.

पेंशन ले रहे हैं, इनकम टैक्स भरने, डॉक्टर, वकील समेत अन्य प्राइवेट प्रोफेशन, लाभ के पद पर मौजूद व्यक्ति समेत कुछ कैटेगरी में किसान योजना के तहत पात्र नहीं माने जाते हैं.

इन्हें किस्त नहीं मिलती है. कोई किसान पीएम योजना का लाभ ले सकता है या नहीं.

इसकी जानकारी अधिकारी वेबसाइट पर मिल सकती है.

 

यहां से मदद लेें किसान

पीएम किसान सम्मान निधि पाने में किसी तरह की परेशानी उठानी पड़ रही है तो किसान मदद ले सकते हैं.

किसान ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर मेल कर सकते हैं. इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किएगए हैं.

हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर मदद ली जा सकती है.

यह भी पढ़े : गर्मी में लगाई गई मूंग एवं उड़द भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ख़रीदेगी सरकार

 

यह भी पढ़े : इस योजना के तहत पशुपालन लोन के साथ ही सरकार दे रही है ब्याज अनुदान

 

शेयर करें