हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

इन बातों का ध्यान रखें किसान वर्ना नहीं मिलेंगे सम्मान निधि के पैसे

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करने के बाद भी कुछ किसानों के खाते में पैसे नहीं पहुंचते हैं.

ऐसे में पोर्टल पर अपना स्टेटस चेक करके गलतियों में सुधार किया जा सकता है.

गलतियों को सुधारने के लिए सबसे पहले आप pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.

अब ‘किसान कॉर्नर’ के विकल्प को चुनकर सुधार कर सकते हैं.

 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के किसानों के खाते में सरकार हर साल 6 हजार रुपये की राशि भेजती है.

लघु और सीमांत वर्ग के किसानों को इससे खेती-किसानी में बेहद मदद मिलती है.

किसानों के खाते में अब तक 11 किस्तें ट्रांसफर की जा चुकी हैं, फिलहाल वे 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं.

लेटेस्ट अपडेट के अनुसार इस महीने के अंत में या सिंतबर के शुरुआती दिनों में 2 हजार रुपये की राशि किसानों के खाते में भेजी जा सकती है.

कई बार ऐसा तब होता है आप डेटा अपडेट कर रहे होते हैं तो उसी समय ही कुछ गलती हो जाती है, जिसके कारण आप पीएम किसान योजना के किस्त से वंचित रह जाते हैं. 

आइए जानते हैं रजिस्ट्रेशन के बाद भी किसानों को किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

 

किसान इन बातों का रखें ध्यान

  • फॉर्म भरते समय अपना नाम अंग्रेजी में लिखे.
  • जिन किसानों का नाम आवेदन में हिंदी में है, वे उसे अंग्रेजी में कर लें.
  • अगर आवेदन में नाम और बैंक खाते में आवेदक का नाम अलग-अलग है तो आपका पैसा अटक सकता है.
  • अगर बैंक का IFSC कोड, बैंक अकाउंट नंबर और गांव का नाम लिखने में गलती हुई तो भी आपके खाते में पैसे नहीं आएंगे.

 

गलतियों को ऐसे सुधारें

गलतियों को सुधारने के लिए सबसे पहले आप pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं. अब ‘किसान कॉर्नर’ के विकल्प को चुनें.

यहां आपको ‘आधार एडिट’ का विकल्प दिखाई देगा, यहां आप अपने आधार नंबर में सुधार कर सकते हैं.

अगर आपने अपना बैंक एकाउंट नंबर में गलती की है तो आपको इसे सुधारने के लिए कृषि विभाग के कार्यालय या लेखपाल से संपर्क करना होगा.

 

अगर नहीं कराया है ई-केवाईसी तो भी अटक सकते हैं पैसे

सरकार के द्वारा काफी लंबे समय से किसानों को यह निर्देश दिया जा रहा था कि जल्दी से e-KYC की प्रकिया पूरी कर लें.

इस प्रकिया को पूरा करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई थी.

अगर आपने इस तारीख से पहले तक ई-केवाईसी नहीं कराया है तो आप भी 12वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं.

यह भी पढ़े : एक खेत – 4 फसलें, इस तकनीक से खेती कर बंपर मुनाफा कमाएं

 

यह भी पढ़े : खेत के चारों तरफ घूमकर किसान मिनटों में नाप सकते हैं अपनी जमीन

 

शेयर करे