हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

सबसे सस्ता लोन के लिए बनवाईए किसान क्रेडिट कार्ड

 

अब सिर्फ तीन कागजातों की पड़ेगी जरूरत

 

पिछले दो साल से केंद्र सरकार किसान क्रेडिट कार्ड का पैसा वापस बैंक में जमा करने की तारीख बढ़ा रही है. साहूकार ऐसा कभी नहीं करेगा.

आवेदन पूरा होने के दो सप्ताह के भीतर बनाना होगा कार्ड.

 

पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम से लिंक होने के बाद किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना काफी आसान हो गया है.

अब सिर्फ तीन डॉक्यूमेंट पर ही आपको खेती-किसानी के लिए लोन मिल जाएगा. बनवाने की प्रोसेसिंग फीस भी नहीं देनी होगी.

इस कार्ड पर सबसे कम ब्याजदर भी लगाई जाएगी. इसलिए साहूकारों का चक्कर छोड़िए और सरकार से पैसा लेकर खेती के काम में लगाईए.

विपरीत हालात में सरकार इसका पैसा चुकाने की तारीख भी बढ़ा सकती है. कोराना  संकट में सरकार दो साल से ऐसा ही कर रही है.

 

यह भी पढ़े : पिता के पैर में चोट लगी तो बना डाला ड्राइवरलेस ट्रैक्टर

 

कोरोना संकट में मिली मोहलत

आमतौर पर केसीसी पर लिए गए कृषि लोन को हर साल 31 मार्च तक वापस करना होता है. वरना 7 फीसदी ब्याज लगता है.

मोदी सरकार ने 2020 में कोरोना लॉकडाउन को देखते हुए पहले इसे 31 मार्च से बढ़ाकर 31 मई किया था. बाद में 31 अगस्त तक कर दिया था.

इस साल भी सरकार ने पैसा जमा करने की तारीख बढ़ाकर 30 जून कर दी है.

 

इसका मतलब यह है कि किसान केसीसी (KCC) के ब्याज को सिर्फ 4 प्रतिशत प्रति वर्ष के पुराने रेट पर ही अब 30 जून तक जमा कर सकेंगे.

अगर आप साहूकार से कर्ज लेते तो वो ऐसी मोहलत नहीं देता. उसका ब्याज भी कहीं इससे डबल होता.

 

पीएम किसान की वेबसाइट से डाउनलोड करें फार्म

अब किसान भाई खुद तय करें कि उन्हें साहूकार या सरकार किससे कर्ज लेना है. मोदी सरकार ने 16.5 लाख करोड़ रुपये का कृषि कर्ज बांटने का टारगेट रखा है.

कर्ज लेकर खेती करने वाले किसानों की सहूलियत के लिए ही केसीसी स्कीम को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लिंक किया गया है.

ताकि बैंक किसानों को परेशान न करें और ज्यादा लोगों के हाथ तक कार्ड पहुंचे.

पीएम किसान की बेवसाइट (pmkisan.gov.in) के फॉर्मर टैब में केसीसी फार्म अपलोड कर दिया गया है. आप इसे वहां से डाउनलोड कर सकते हैं.

 

यह भी पढ़े : भारत का पहला फुली ऑटोमेटिक ट्रैक्टर

 

दोबारा केवाईसी की जरूरत नहीं

  • फॉर्म को प्रिंट करिए, उसे भरिए और नजदीकी बैंक शाखा में जमा कर दीजिए.
  • यह फॉर्म नया क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए भी इस्तेमाल होगा.
  • इससे कार्ड की मौजूदा लिमिट बढ़ा भी सकते हैं.
  • इसमें पीएम किसान स्कीम के लिए दिए गए बैंक अकाउंट को भरिए.
  • बैंक केवाईसी (KYC) का पीएम किसान वाले खाते से खुद मिलान कर लेंगे.
  • दोबारा केवाईसी की जरूरत नहीं है.
  • आवेदन जमा होने के दो सप्ताह के भीतर बैंकों को केसीसी बनाने को कहा गया है.
  • आवेदन पूरा होने के बाद भी बैंक कार्ड न दे तो उसकी आरबीआई, कृषि और वित्त मंत्रालय में शिकायत करिए.

 

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए जरूरी कागजात

आवेदक किसान है या नहीं, इसके लिए उसका राजस्व रिकॉर्ड यानी जमीन का ब्यौरा देखा जाएगा.

किसान की पहचान के लिए आधार (Aadhaar), पैन कार्ड में से कोई एक और फोटो ली जाएगी.

तीसरा उसका एफीडेविड लिया जाएगा कि किसी बैंक में आवेदक का कर्ज तो बकाया नहीं है.

 

यह भी पढ़े : किसान क्रेडिट कार्ड को लेकर मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला

 

source

 

शेयर करे