हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

कैसे होती है बांस की खेती और क्या है इसका बिजनेस आइडिया

 

किसान अब बांस की खेती करके करोड़ों की कमाई कर सकते हैं.

 

बांस काटने पर फॉरेस्ट एक्ट नहीं लगेगा, जबकि कांग्रेस के शासन में बांस काटने तक पर वन कानून लागू हो जाता था एफआईआर होती थी.

 

जिस तरह आजकल किसान नए तरीके की खेती और खेती करने के भी नए तपीके अपना रहे हैं, वैसे आप भी कुछ नए तरीके से खेती कर सकते हैं. ऐसे में आपके लिए बांस की खेती करना अच्छा आइडिया हो सकता है.

इस खेती में आपको थोड़ा टाइम तो देना होगा, लेकिन इसके बाद इससे अच्छे पैसे कमा सकते हैं. इसकी खास बात ये भी है कि अब बांस की खेती करने के नियम भी पहले से काफी आसान हो गए हैं, ऐसे में आप इसका फायदा उठा सकते हैं.

 

ऐसे में जानते हैं कि आप किस तरह से इसका फायदा उठा सकते हैं और किस तरह से खेती कर सकते हैं. साथ ही हम आपको इस खेती से होने वाले प्रोफिट के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आप किस तरह से बांस की खेती कर सकते हैं. 

 

क्यों है अच्छी इनकम वाली खेती

किसान अब बांस की खेती करके करोड़ों की कमाई कर सकते हैं. बांस काटने पर फॉरेस्ट एक्ट नहीं लगेगा, जबकि कांग्रेस के शासन में बांस काटने तक पर वन कानून लागू हो जाता था. एफआईआर होती थी.

भारत सरकार ने व्यापक पैमाने पर खेती के लिए राष्ट्रीय बैंबू मिशन भी बनाया है. जिसके तहत किसान को बांस की खेती करने पर प्रति पौधा 120 रुपये की सरकारी सहायता भी मिलेगी. साथ ही अब इसकी खपत ज्यादा हो रही है, ऐसे में आपको इसका अच्छा पैसा भी मिलेगा.

 

यह भी पढ़े : छोटे और मझोले किसानों को गेहूं बेचने में मिलेगी प्राथमिकता

 

सरकार ने यह कानून बदला

जनवरी 2018 में केंद्र सरकार ने बांस को पेड़ की कटेगरी से हटा दिया. हालांकि ऐसा सिर्फ निजी जमीन के लिए किया गया है. जो फारेस्ट की जमीन पर बांस हैं उन पर यह छूट नहीं है. वहां पर वन कानून लागू होगा.

 

किस तरह होती है खेती ?

बांस की खेती एक सीजन की खेती नहीं होती है, इसके लिए आपको टाइम देना होता है. इसकी खेती में करीब 4 चाल लगते हैं और चौथे साल में इसकी कटाई होती है. बांस के पौधे कुछ मीटर दूरी पर लगते हैं.

कई किसान इसकी खेती के साथ ही बीच में आसानी से होने वाली कोई दूसरी खेती भी कर लेते हैं. तीन साल में औसतन 240 रुपये प्रति प्लांट की लागत आएगी. जिसमें से सरकार भी आपकी मदद करती है और बांस की खेती के लिए आपको 120 रुपये प्रति प्लांट सरकारी सहायता देती है.

 

खेती शुरू करने से पहले इस बात का रखना है ध्यान

खेती शुरू करने से पहले आपको बांस की किस्मों की जानकारी लेनी होगी. इसके बाद आपको यह तय करना होगा कि आप किस तरह के बांस लगाना चाहते हैं और आप किस तरह से इसे बाजार में बेचने वाले हैं.

दरअसल, बांस की 136 प्रजातियां होती हैं. इस वजह से आपको काफी मुश्किल भी हो सकती है.

 

क्या है कमाई का गणित?

ऐसा माना जाता है कि अगर आप 3 गुणा 2.5 मीटर पर पौधा लगाते हैं तो एक हेक्टेयर में करीब 1500 प्लांट लगेंगे. साथ में आप दो पौधों के बीच में बची जगह में दूसरी फसल उगा सकते हैं. 

4 साल बाद 3 से 3.5 लाख रुपये की कमाई होने लगेगी. हर साल रिप्लांटेशन करने की जरूरत नहीं. क्योंकि बांस की पौध करीब 40 साल तक चलती है.

 

यह भी पढ़े : 18 जिलों के किसानों के लिए 1128 करोड़ की राहत राशि

 

source : tv9hindi.com

 

शेयर करे