हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

लाडली बहन योजना : 25 दिन में भरे 1.5 करोड़ फॉर्म

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी लाडली बहना योजना में रिकॉर्ड आवेदन आए हैं.

आवेदन शुरू होने के 15 दिनों के भीतर ही 1.5 करोड़ महिलाओं ने पंजियन करा लिया है.

 

इस दिन खाते में आएगा पैसा

मध्य प्रदेश में आई लाडली बहना योजना को लोगों का जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बहने इस योजना के लाभ के लिए बढ़ चढ़ का आवेदन कर रही है.

पंजियन शुरू होने के 25 दिनों के भीतर की 1.5 करोड़ से ज्यादा यानी 1 करोड़ 52 हजार 223 लोगों ने आवेदन किए गए हैं.

अभी अंतिम तारीख के पहले ही ये संख्या और भी अधिक बढ़गी.

 

इस दिन से खाते में आएंगे पैसे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद राज्य में 25 मार्च से इसके लिए आवेदन शुरू किए गए थे.

इसके लिए आखिरी तारीख 30 अप्रैल तक तय की गई है. इस तारीख से पहले सभी को पंजियन करा लेना है.

इसके बाद 10 जून से पात्र हितग्राहियों के खातों में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे.

 

देखें संभागवार आंकड़े

योजना में 25 मार्च से शुरू हुई पंजीयन प्रक्रिया में अब तक 1 करोड़ 52 हजार 223 महिलाओं ने पंजीयन कराया.

इसमें से संभागवार आंकड़े इस प्रकार हैं. अभी ये नंबर और भी अधिक बढ़ने वाले हैं. इसके लिए प्रशासन लगा हुआ है.

  • भोपाल संभाग में 10 लाख 75 हजार 918
  • चम्बल में 5 लाख 80 हजार 58
  • ग्वालियर में 9 लाख 9 हजार 22
  • नर्मदापुरम में 4 लाख 36 हजार
  • इंदौर में 16 लाख 60 हजार 587
  • जबलपुर में 17 लाख 79 हजार 820
  • रीवा में 9 लाख 472
  • सागर में 10 लाख 95 हजार 571
  • शहडोल में 3 लाख 43 हजार 349
  • उज्जैन संभाग में 12 लाख 71 हजार 426

 

लाडली बहना योजना क्या है?

बता दें लाडली बहना योजना (Ladli Bahna Yojana) की घोषणा नर्मदा जयंती के रोज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की थी.

इसके बाद तमाम नियम बनाकर इसे प्रदेश में लागू कर दिया गया है.

इसके अंतर्गत प्रदेश की पात्र महिलाओं को हर महीने 1 हजार यानी कुल 12 हजार रुपये दिए जाएंगे.

यह भी पढ़े : गर्मी में लगाई गई मूंग एवं उड़द भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ख़रीदेगी सरकार

 

यह भी पढ़े : इस योजना के तहत पशुपालन लोन के साथ ही सरकार दे रही है ब्याज अनुदान

 

शेयर करें