हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

मंदसौर मंडी में 5500 रुपये क्विंटल बिकी सोयाबीन

मंदसौर।

किसान खुश

 

सोयाबीन के दाम अब तक के सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं। मंदसौर मंडी में सोयाबीन लाने वाले किसानों को सोयाबीन के दामों ने खुश कर दिया है।

 

बुधवार को मंडी में सोयाबीन 5500 रुपये प्रति क्विंटल के भाव में बिकी। इतने पिछले दो-तीन वर्षों में नहीं हुए हैं। बुधवार को मंडी में किसान कन्हैयालाल की सोयाबीन 5500 रुपये प्रति क्विंटल के भाव में वैभव ट्रेडिंग कंपनी द्वारा खरीदी गई।

 

इसके साथ एक किसान की सोयाबीन 5300 रुपये प्रति क्विटंल भी वैभव ट्रेडिंग कंपनी द्वारा खरीदी गई। सोयाबीन के बेहतर दाम मिलने से किसान खुश हैं। मंडी में किसानों को सोयाबीन के औसत भाव भाव भी 4530 रुपये प्रति क्विंटल मिल रहे हैं।

 

यह भी पढ़े : किसान ने दूध बेचने के लिए खरीदा 30 करोड़ का हेलीकॉप्टर

 

मंडी में सोयाबीन के दाम तेज होने के साथ ही सोयाबीन की आवक भी तेज हो रही है। बुधवार को मंडी में 4200 बोरी सोयाबीन की आवक रही। सोयाबीन के उच्चतम दाम 5500 एवं न्यूनतम 4200 रुपये प्रति क्विंटल किसानों को मिले।

पिछले साल अतिवृष्टि के कारण जिले में सोयाबीन की फसल प्रभावित हुई थी। इसके कारण आवक भी कमजोर रही थी। पिछले साल फरवरी में मंदसौर मंडी में सोयाबीन के भाव चार हजार रुपये प्रति क्विंटल ही किसानों को मिल रहे थे।

इस साल भाव सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गए है। पिछले एक माह में 500 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। इस साल बारिश कम होने से खरीफ की प्रमुख फसल सोयाबीन का उत्पादन कम हुआ है। जिससे मांग में तेजी बनी हुई है।

जिले के साथ ही अन्य क्षेत्रों से भी किसान सोयाबीन ला रहे है। आवक अधिक होने पर भी दाम बेहतर है। इसके साथ ही लहुसन की भी बंपर आवक हो रही है और दाम भी किसानों को अच्छे मिल रहे है।

 

बुधवार को मंडी में 20 हजार कट्टे लहसुन की आवक हुई। किसानों को 4100 से 7950 हजार रुपये प्रति क्विंटल के दाम मिले। मंडी में कुल 32 हजार 416 बोरियों की आवक हुई।

 

यह भी पढ़े : मप्र में इन जिलों में बारिश और ओले के आसार

 

source : naidunia

 

शेयर करे