हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

मप्र में इन जिलों में बारिश और ओले के आसार

 

बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी आने के चलते मध्य प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है।

 

मंगलवार सुबह से ही भोपाल समेत कई जिलों में बारिशहो रही है है। मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी से नमी मिलने के चलते मध्य प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरु हो गया है, जो 17 फरवरी से लेकर 19 फरवरी तक चलने के आसार है।

अगले 24 घंटों में भोपाल-इंदौर समेत कई जिलों में बारिश हो सकती है।

 

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार से गुरुवार के बीच बादल छाए रहेंगे और कही कही हल्की बूंदाबांदी हाे सकती है।

 

16 से 19 फरवरी के बीच प्रदेश के भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर,  जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। 

 

इस दौरान कही कही ओले गिरने की भी संभावना है।  इसका सबसे ज्यादा असर भोपाल, ग्वालियर, सागर, जबलपुर और चंबल संभाग में पड़ सकता है।

 

यह भी पढ़े : फसल नुकसान पर कम से कम 5 हजार रुपये तो मिलेंगे ही

 

मौसम विभाग की माने तो बसंत के बाद अक्सर मौसम में बदलाव देखने को मिलता है।

22 फरवरी से तापमान में गिरावट के साथ ठंड बढ़ने की संभावना है।

आने वाले दो से तीन दिनों तक उज्जैन को छोड़कर सभी संभाग में बादल छाने और हल्की बारिश के आसार है, ऐसे में फसलों को नुकसान होने की संभावना कम है।

 

किसानों की चिंता बढ़ी

इस बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। चुंकी खेतों में इस दिनों गेहूं, चना, मसूर की फसलें पककर कटने को तैयार हैं और कुछ ही दिनों में खरीदी भी शुरु होने वाली है, ऐसे में यदि बारिश होती है तो फसलें बर्बाद होने का डर है, जिससे किसानों को बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है।

हालांकि मंगलवार हो गिरे ओलों से नुकसान की खबर नहीं मिली है। कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार मौसम के बदले रुख पर वे नजर रखे हुए हैं।

 

इन जिलो में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार

रीवा, शहडोल, जबलपुर, चंबल, ग्वालियर, होशंगाबाद, भोपाल संभागों के जिलों में।

 

इन जिलों में ओले गिरने की संभावना

शहडोल और होशंगाबाद संभागों के जिलों। रीवा, सतना, सागर, सिवनी, छिंदवाड़ा, दमोह, रायसेन, सीहोर, गुना, दतिया और भिंड आदि जिले।

 

यह भी पढ़े : 15 फरवरी के बाद इन राज्यों में हो सकती बेमौसम बारिश

 

source : mpbreakingnews

 

शेयर करे