हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

मध्य प्रदेश में मौसम विभाग का 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

भारी बारिश की संभावना

 

मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने एक बार फिर तेज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे विदिशा, सागर, रायसेन और नर्मदापुरम में भारी बारिश की संभावना है.

हीं भोपाल, इंदौर सहित कई जिलों में गरज-चमक के साथ बौछार पड़ने के आसार हैं.

 

पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से आम जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

वहीं मौसम विभाग की तरफ से जारी रेड अलर्ट ने लोगों की एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है.

मौसम विभाग ने विदिशा, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम और देवास में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.

वहीं भोपाल, इंदौर समेत 19 जिलो में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है.

 

इन जिलों में येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने नर्मदापुरण संभाग के जिलों में और अनूपपुर, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सागर, रायसेन, विदिशा, खंडवा, झाबुआ, दमोह, देवास, गुना एवं अशोकनगर जिलों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है.

 

इन जिलों में सबसे कम बारिश

मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड, बघेलखंड के कुछ हिस्से से मानसून इस बार रूठा नजर आया है.

प्रदेश के जिन 11 जिलों सबसे कम बारिश हुई है, उनमें झाबुआ, अलीराजपुर, दतिया, टीकमगढ़, निवाड़ी, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, कटनी और डिंडौरी.

इन जिलों को अब भी अच्छी बारिश का इंतजार है.

इन सभी जिलों में कोटे के 21 प्रतिशत से लेकर 45 प्रतिशत तक कम पानी गिरा है.

जबकि इनमें भी झाबुआ, अलीराजपुर दतिया, रीवा और सीधी पांच जिले ऐसे हैं जहां सबसे कम बारिश हुई है.

यह भी पढ़े : सिंघाड़े की खेती करने पर मिलता हैं इतना अनुदान

 

यह भी पढ़े : सरसों, गेहूं, आलू के लिए मिलेगी इतनी यूरिया और डीएपी

 

शेयर करें