हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

मिलेट और मोटा अनाज फसलों के लिये हाई पावर कमेटी गठित

 

कृषि उत्पादन आयुक्त होंगे मिशन लीडर

राज्य शासन द्वारा मिलेट और मोटा अनाज फसलों (कोदो, कुटकी, ज्वार, बाजरा एवं जौ) को बढ़ावा देने, प्रोसेसिंग एवं विपणन आदि के लिये राज्य मिलेट एवं जैविक मिशन को सहायता अंतर्गत हाई पावर कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में कृषि उत्पादन आयुक्त, मिशन लीडर और 15 सदस्य के अलावा 2 नामांकित सदस्य होंगे।

 

यह भी पढ़े : खड़े कपास के खेत में डायरेक्ट गेहू की बोवनी

 

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास, प्रमुख सचिव किसान कल्याण तथा कृषि विकास, प्रमुख सचिव सहकारिता, प्रमुख सचिव आदिम-जाति कल्याण, प्रमुख सचिव महिला-बाल विकास, प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ, प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम, प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड, सीईओ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, कुलपति/संचालक अनुसंधान सेवाएँ जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर, कुलपति/संचालक अनुसंधान सेवाएँ राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर, संचालक कृषि अभियांत्रिकीय, प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य बीज प्रमाणीकरण और प्रबंध संचालक जैविक प्रमाणीकरण संस्था को सदस्य नामांकित किया गया है। संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास सदस्य सचिव होंगे। इनके अलावा 2 नामांकित सदस्य होंगे।

 

यह भी पढ़े : 5 लाख किसानों के बैंक खातों में दी गई 2,000 रुपये की किश्त

 

मिलेट और मोटा अनाज मिशन का उद्देश्य

मिलेट और मोटा अनाज फसलों (कोदो, कुटकी, ज्वार, बाजरा एवं जौ) को बढ़ावा देने के लिये किसानों को जागरूक एवं प्रशिक्षित करना, मिलेट एवं मोटा अनाज फसलों की उन्नत किस्मों के बीज की व्यवस्था, मिलेट एवं मोटा अनाज फसलों के उत्पादन एवं उत्पादकता को बढ़ावा, प्रोसेसिंग व्यवस्था को बेहतर करने, नये प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना, बेहतर विपणन व्यवस्था एवं मूल्य संवर्धन तथा मिलेट एवं मोटा अनाज की ब्रॉण्डिंग करने जैसे विषय शामिल किये गये हैं।

 

 

शेयर करे