हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

आधुनिक खेती से फसलों का हो रहा अच्छा उत्पादन

 

किसान को हो रहा फायदा

 

आधुनिक खेती कर के खेती को लाभ का व्यापार बनाने के लिए व साथ समृद्ध किसान बनने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है।

जिसका एक उदाहरण विकासखंड के किसान राजेश गेधर है, जो निरंतर 5 वर्षों से अधिक समय से आधुनिक खेती कर रहे है।

अब तक कई प्रकार की फसलों मिर्ची, टमाटर, शिमला मिर्ची, तरबूज, खरबूज, बैगन आदि की भिन्ना्‌ प्रकार की किस्मो की खेती कर रहे है।

खेती कर अच्छा लाभ कमा रहे है फसलों का अच्छा उत्पादन प्राप्त कर रहे है। कोरोना महामारी के कारण पिछले वर्ष लॉक डाउन ओर इस समय कोरोना कर्फ्यू के कारण लाभ प्रभावित हुआ है।

किसान राजेश गेधर ने बताया कि 5 वर्षो से अधिक समय से खेती का कार्य कर रहे है। लगभग 20 एकड़ से अधिक में आधुनिक खेती कर रहे है।

जिसमें मशीन के द्वारा खाद्य, दवाई और पानी दिया जाता है। ईसी पीएच को मेंटेन किया जाता है। जिसके कारण फसल का उत्पादन अच्छा होता है।

इस मशीन को लगाने में 33 लाख रुपये के लगभग की लागत आती है।

 

यह भी पढ़े : ऋण के भुगतान की अंतिम तिथि बढ़ाई गई

 

तरबूज हो रहा प्रति एकड़ 200 क्विंटल से अधिक उत्पादन

किसान राजेश गेदर के किसान द्वारा 4.5 एकड़ खेत में तरबूज की खेती की जा रही है। जिसमें किसान द्वारा तरबूज की किस्म नियो नाइन, आरिस कबीर लगाए हुए है।

जिसकी खेती करने में लगभग 5 लाख रुपये की लागत आई है। प्रति एकड़ 250 क्विंटल उत्पादन होने की संभावना है।

कोरोना महामारी के चलते कोरोना कर्फ्यू ओर लॉक डाउन होने कारण बाहर शहरों में डिमांड कम हो गई कई स्थान पर सप्लाई बंद हो गई।

जिसके कारण वर्तमान तरबूज थोक में 6 से 8 रुपये किलो में विक्रय हो रहा है जिसे लाभ प्रभावित हो रहा है। यदि सामान्य परिस्थिति रहती तो तरबूज के अच्छे दाम प्राप्त होते।

 

टमाटर के नहीं मिल रहे दाम, मिर्ची की अच्छे उत्पादन का अनुमान

विकासखंड के ग्राम चारखेड़ा के किसान राजेश गेदर द्वारा 6 एकड़ में टमाटर की फसल लगाई गई है।

जिसे लगाने में 6लाख रुपये की लागत आई है प्रति एकड़ 2 हजार केरिट टमाटर की फसल होने का अनुमान है।

परंतु किसान को टमाटर के सही दाम नहीं मिल पा रहे है। टमाटर थोक में 50 से 70 रुपये केरिट में विक्रय हो रहा है।

जिसे टमाटर की लागत ही निकलने का अनुमान है। वहीं 8 एकड़ खेत में मिर्ची की खेती की जा रही है।

जिसमें किसान द्वारा हिना , अवतार किस्म की मिर्ची की फसल लगाई गई है। जिसे लगाने में 12 लाख रुपये के लगभग की लागत आई है। मिर्ची की फसल का अच्छा उत्पादन मिल रहा है।

प्रति एकड़ 150 क्विंटल मिर्ची फसल होने का अनुमान है।

वर्तमान में मिर्ची थोक में 13 से 21 रुपये प्रति किलो के भाव विक्रय किया जा रहा है। मिर्ची के अच्छे उत्पादन के साथ यदि अच्छे भाव मिलते है तो अच्छे लाभ होने की संभावना है।

 

यह भी पढ़े : सब्सिडी पर 50 मीट्रिक टन क्षमता का प्याज भंडार गृह बनवाने के लिए आवेदन करें

 

source : naidunia

 

शेयर करे