हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

MP Weather : मप्र में लू का प्रकोप, 2 वेदर सिस्टम एक्टिव

 

30 से ज्यादा जिलों में ऑरेंज-येलो अलर्ट

 

आज 10 अप्रैल 32 जिलों में हीट वेव का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है और 18 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है।

 

मध्य प्रदेश में लू का कहर बरप रहा है, अधिकतर जिले लू की चपेट में आ गए है और तापमान भी 45 डिग्री के करीब पहुंच गया है।

मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने आज 10 अप्रैल 32 जिलों में हीट वेव का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है और 18 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है।

इधर, लू के प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एडवायजरी जारी की है।

 

ऑरेंज अलर्ट जारी

एमपी मौसम विभाग के अनुसार, आज 10 अप्रैल 2022 को ग्वालियर, दतिया, रतलाम, गुना, राजगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह आदि जिलों में तीव्र लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

वही रीवा और चंबल संभाग के साथ उमरिया, जबलपुर, छिंदवाड़ा, पन्ना, टीकमगढ, निवाड़ी, नर्मदापुरम, खरगोन, खंडवा, धार, उज्जैन, शाजापुर, आगर, अशोकनगर, शिवपुरी, नीमच और मंदसौर जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

पिछले 24 घंटे में सबसे अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस खजुराहो, नौगांव, दमोह, राजगढ़, खरगोन, रतलाम, दतिया और ग्वालियर  में दर्ज किया गया है।

पिछले 24 घंटे में सभी जिले शुष्क रहे लेकिन सीधी,सतना, छिंदवाड़ा,नौगांव, खजुराहो, टीकमगढ़, सागर,  धार, राजगढ़, भोपाल, उज्जैन, दतिया, रतलाम, गुना और ग्वालियर  में लू का असर रहा।

 

गर्मी का पारा बढ़ा हुआ है

मौसम विभाग के मुताबिक, वर्तमान में दो वेदर सिस्टम एक्टिव है।

एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर और उसके आसपास के क्षेत्र पर सक्रिय है तो एक ट्रफ लाइन महाराष्ट से लेकर कर्नाटक तक बनी हुई है।

हालांकि इनका प्रदेश के मौसम पर विशेष प्रभाव नहीं है, लेकिन राजस्थान एवं गुजरात की तरफ से आ रही गर्म हवाओं के चलते गर्मी का पारा बढ़ा हुआ है।

शनिवार को प्रदेश के 8 जिलों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और भोपाल समेत 17 शहरों में लू चली, ऐसे में इस वर्ष अप्रैल में गर्मी का आल टाइम रिकार्ड भी बन सकता है।

 

इन शहरों में रहा लू का असर

शनिवार को ग्वालियर, दमोह, नौगांव, खजुराहो, सीधी, सागर, गुना, राजगढ़, छिंदवाड़ा, जबलपुर, रीवा, सतना, टीकमगढ़, रतलाम, भोपाल, धार एवं उज्जैन में लू का असर देखने को मिला।

 

इन शहरों में पारा 44 डिग्री

दमोह, खरगोन, नौगांव, खजुराहो, ग्वालियर, राजगढ़, रतलाम एवं नर्मदापुरम में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

source : mpbreaingnews

यह भी पढ़े : खरीफ फसल का ऋण चुकाने की अंतिम तिथि बढ़ाई गई

 

यह भी पढ़े : आधार से लिंक खातों में ही होगा पीएम किसान सम्मान निधि की राशि का भुगतान

 

शेयर करे