हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने फसल बीमा क्लेम की समीक्षा की

 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा के इस बार अच्छी बारिश हुई है।

अतः किसान जल्दी बुवाई कर सकते हैं। ऐसे में किसानों को समय पर पर्याप्त मात्रा में यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के संबंध में उन्होंने केंद्र सरकार के उर्वरक मंत्री श्री सदानंद गौड़ा तथा कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात कर अनुरोध किया है।

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्रालय में प्रदेश के किसानों को बीमा कंपनियों से प्राप्त दावा राशि के संबंध में उच्च स्तरीय बैठक ले रहे थे। बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, कृषि उत्पादन आयुक्त श्री के.के. सिंह, प्रमुख सचिव कृषि श्री अजीत केसरी आदि उपस्थित थे।

 

कलेक्टर्स से सूची प्राप्त करें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कई जिलों से शिकायतें आई हैं कि कुछ किसानों को या तो दावा राशि प्राप्त नहीं हुई है अथवा उनको हुए नुकसान के अनुपात में वह काफी कम है। इस संबंध में प्रत्येक जिले में पुन: परीक्षण कर कलेक्टर के माध्यम से सूची प्राप्त करें तथा प्राप्त सूची अनुसार संबंधित बीमा कंपनी के समक्ष पुन: बीमा दावा प्रस्तुत करें।

 

यह भी पढ़े : मंडी हड़ताल से मुसीबत में किसान

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि गत दिनों उन्होंने नई दिल्ली में केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री डी.वी. सदानंद गौड़ा से मुलाकात कर अनुरोध किया था कि मध्यप्रदेश के लिए यूरिया का आवंटन 18 लाख मीट्रिक टन (एक लाख मीट्रिक टन रिजर्व) को बढ़ाकर 22 लाख मीट्रिक टन किया जाए। रबी 2020-21 में प्रदेश में पर्याप्त बारिश होने से गेहूँ के क्षेत्रफल में गत वर्ष की तुलना में 10 लाख हेक्टेयर क्षेत्र वृद्धि की संभावना है।

 

तिवड़ा वाला चना न बोएं किसान

मुख्यमंत्री श्रीचौहान ने कृषि विभाग को निर्देश दिए कि वो किसानों को इस संबंध में जागरूक करें कि वे रबी में तिवड़ा मिश्रित चना न बोएं। तिवड़ा मिश्रित चने को समर्थन मूल्य पर खरीदने में परेशानी आती है।

 

शेयर करे