हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

औषधीय एवं सुगंधित खेती का ऑनलाइन प्रशिक्षण 16 अगस्त से

 

सीहोर |

 

उद्यमिता विकास केन्द्र द्वारा आत्म निर्भर मध्य प्रदेश की दिशा और किसानों की आय में वृद्धि करने के उद्देश्य से औषधीय एवं सुगंधित पौधों की व्यवसायिक खेती का ऑनलाइन प्रशिक्षण 16 से 18 अगस्त तक दोपहर 02 बजे से शाम 05 बजे तक आयोजित किया जायेगा।

प्रशिक्षण में इन फसलों का प्रक्रियाकरण का प्रशिक्षण दिया जायेगा।

 

प्रशिक्षण में औषधीय पौधे अश्वगंधा, सर्पगंधा, शतावर, सफेद मूसली, गिलोय, तुलसी, मोरिंगा, कोंच, पपीता आदि।

सुगंधित पौधों में लेमन ग्रास, पामारोजा, सिट्रोनेला, मेंथा खस आदि की खेती का तकनीकी प्रशिक्षण देने के साथ प्राथमिक प्रसंस्करण एवं इन पर आधारित उद्योग इनके बीजो प्लाटिंग मटेरियल के प्राप्त स्थानों तथा मार्केटिंग के लिये संबंधित बाजार होम हर्बल गार्डन स्थापना व घरेलू जडी बूटियों के गुणों एवं उपचार आदि की जानकारी दी जायेगी।

उच्च शिक्षा प्राप्त ऐसे युवक भी प्रशिक्षण मे भाग ले सकते है जो अभी तक खेती किसानी के कार्य को केवल कम पढे लिखे लोगो का व्यवसाय मानते थे।

 

यह भी पढ़े : अफवाह से ही घट गया प्रति क्विंटल 2000 रुपये दाम

 

यह भी पढ़े : खाद वितरण की जिलेवार निगरानी की जाएगी – श्री कमल पटेल

 

यह भी पढ़े : सब्सिडी पर सिंचाई हेतु ड्रिप सिस्टम एवं स्प्रिंकलर सेट लेने के लिए आवेदन करें

 

 

शेयर करे