हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

किसानों के लाखों रुपए के बिजली बिलों का भुगतान कर रही हमारी सरकार

 

मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री का बड़ा दावा

 

कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि दिग्विजय सरकार में किसान अपनी फसल उगाने में करोड़ों रुपए का डीजल फूंक देता था.

इसलिए खेती को घाटे का धंधा कहा जाता था, लेकिन जब से प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी है तब से हमारी सरकार खेती को लाभ का धंधा बनाने का प्रयास कर रही है.

 

किसान नेता और मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने चौंकाने वाली जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के लाखों किसानों के लाखों रुपए के बिजली बिलों का भुगतान हमारी सरकार कर रही है.

उन्होंने कहा कि अगर सरकार किसानों के बिलों की सब्सिडी जमा नहीं करें तो किसान फसल ही नहीं उगा पाएगा.

 

कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि पूर्ववर्ती दिग्विजय सरकार में किसान अपनी फसल उगाने में करोड़ों रुपए का डीजल फूंक देता था.

इसलिए खेती को घाटे का धंधा कहा जाता था, लेकिन जब से प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी है तब से हमारी सरकार खेती को लाभ का धंधा बनाने का प्रयास कर रही है.

 

सब्सिडी के रूप में बिल जमा करती है सरकार

मंत्री पटेल ने बताया कि जब मैं कृषि मंत्री बना तब पता चला कि हमारी सरकार किसानों के लाखों रुपए के बिल सब्सिडी के रूप में जमा कर रही है.

बड़े किसान 10 हॉर्स पावर की एक मोटर अपने खेत में चलाता है तो साल भर का उसका बिल 90 हजार 630 रुपए  आता है.

इस बिल में किसान से मात्र 7000 रुपया ही लिया जाता है. बाकी 83 हजार 630 रुपए का भुगतान हमारी सरकार करती है.

इसी प्रकार एक ही किसान के पास 5 -5 मोटर होती हैं, जिनका बिल लाखों में आता है. उस लाखों रुपयों का भुगतान भी हमारी सरकार कर रही है.

 

सरकार किसानों का लाखों रुपए के बिजली बिलों का पैसा जमा कर रही

पटेल ने कहा कि ऐसा ही साढ़े सात हजार हॉर्स पावर पर 75 हजार 594 रुपए का बिल विद्युत मंडल देता है, जिसमें किसान से मात्र 5600 रुपए लेकर बाकी शेष 69 हजार 984 रुपए हम जमा करते हैं.

इसी प्रकार शिवराज सरकार किसानों का लाखों रुपए के बिजली बिलों का पैसा जमा कर रही है.

कृषि मंत्री पटेल हरदा में आयोजित समाधान योजना कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

source

 

यह भी पढ़े : गेहूं की इन 5 उन्नत किस्मों की करिए खेती

 

यह भी पढ़े : गेहूं और सरसों की अच्छी पैदावार के लिए वैज्ञानिक सलाह

 

यह भी पढ़े : किसानो को सलाह, प्रति हैक्टेयर 100 किलोग्राम गेहूं का उपयोग बुआई में करें

 

शेयर करे