हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

जल्द आने वाली है किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त

 

लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम

 

पीएम किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त का इंतजार किसान बहुत लंबे समय से कर रहे हैं।

 

इससे पहले खबर आई थी कि मई के पहले सप्ताह में किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त किसानों के खाते में आ जाएगी, लेकिन अभी तक कई किसानों के खाते में पैसा नहीं आया।

अब इन किसानों का इंतजार खत्म होने वाला है। सरकार जल्द ही इन किसानों के बैंक खातों में 2000-2000 रुपये जमा कराने वाली है।

पीएम किसान सम्मान निधि के तहत हर साल सरकार छोटे किसानों को 6 हजार रुपए की आर्थिक मदद देती है। ये पैसे 2000 रुपये की 3 किस्तों में किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं।

इस योजना के की आठवीं किस्त किसानों को मिलने वाली है। अब तक इस योजना के जरिए देश के 9.5 करोड़ किसानों को आर्थिक सहायता मिल रही है।

 

यह भी पढ़े : 80 करोड़ लोगों को जल्द मिलेगा फ्री राशन

 

कब आएंगे पैसे

अनुमान के मुताबिक 2000 रुपये की आठवीं किस्त 20 अप्रैल तक किसानों के खाते में पहुंचनी थी, पर पहले राज्य सरकारों की तरफ से जांच में समय लगा, जिसमें फर्जी किसानों की पहचान की गई और उनसे मदद की राशि वापस ली गई।

इसके बाद कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर तबाही मचाई और सभी तरह के कामकाज ठप हो चुके हैं।

इसके बावजूद आठवीं किस्त का पैसा 10 मई तक किसानों के खाते में आ सकता है। हालांकि, अभी तक केन्द्र सरकार ने इस बात को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है।

 

लिस्ट में कैसे चेक करें नाम

पीएम किसान सम्मान निधी के हितग्राहियों की लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं।

यहां होमपेज पर आपको Farmers Corner का ऑप्शन दिखाई देगा। इसके अंदर जाने पर आपको Beneficiaries List का ऑप्शन दिखेगा।

इस पर क्लिक करें। अब ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और अपने गांव को सेलेक्ट करें। इसके बाद Get Report पर क्लिक करें।

अब आपके सामने आपके गांव के लाभार्थियों की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।

 

यह भी पढ़े : ऋण के भुगतान की अंतिम तिथि बढ़ाई गई

 

source : naidunia

 

शेयर करे