हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
WhatsApp Group Join Now

PM-Kisan: किसानों के लिए खुशखबरी

 

मई के पहले सप्ताह तक खाते में आएंगे 2000-2000 रुपये 

 

पीएम किसान निधि स्कीम की आठवीं किस्त के तहत करीब 10 करोड़  किसानों को जारी होंगे 20,000 करोड़ रुपये. पैसे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं किसान. 

 

देश भर के किसान बेसब्री से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (PM kisan samman nidhi scheme) की आठवीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं.

लेकिन अब तक आधिकारिक तौर पर इसका कोई कार्यक्रम नहीं आया है कि किस तारीख को पैसा रिलीज होगा. आमतौर पर 25 तारीख तक पैसा रिलीज कर दिया जाता था लेकिन इस बार इंतजार काफी बढ़ गया.

लेकिन केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा, “इस माह के अंत तक या फिर मई के पहले सप्ताह तक पैसा रिलीज हो सकता है.”

 

यह भी पढ़े : गेहूं की सरकारी खरीद जोरों पर

 

दरअसल, हर चार महीने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद किसानों के लिए इस स्कीम का पैसा रिलीज करते हैं.

लेकिन बताया जा रहा है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) और इधर कोविड-19 पर बिगड़े हालात को देखते हुए अब तक इसके लिए कोई कार्यक्रम बन नहीं पाया.

आमतौर पर दिसंबर, अप्रैल और अगस्त में इसकी किस्त जारी की जाती है. लेकिन अप्रैल खत्म होने में सिर्फ तीन दिन शेष हैं फिर भी इसका कोई प्रोग्राम नहीं आया है.

हालांकि, कृषि राज्य मंत्री अगले 10 दिन में पैसा (Money) आने का भरोसा दिला रहे हैं.

 

दिसंबर से मार्च तक कितना पैसा मिला ?

पीएम किसान योजना की सातवीं किस्त 25 दिसंबर 2020 को रिलीज हुई थी. तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 करोड़ किसानों के लिए एक साथ पैसा जारी किया था.

तब से अब तक 10,00,71,007 किसानों के बैंक अकाउंट  (Bank Account) में पैसा भेजा जा चुका है. दिसंबर 2019 से मार्च 2020 तक 8,95,15,225 किसानों को पैसा मिला था.

इसके तहत 2-2 हजार रुपये की तीन किस्त में किसानों (Farmers) को सालाना 6000 रुपये मिलते हैं. ताकि वे खेती-किसानी के काम में उसका इस्तेमाल कर सकें.

 

यह भी पढ़े : कपास के किसान ध्यान दें, इस बार मिल सकती है बंपर पैदावार

 

किसे नहीं मिलेगा पीएम किसान योजना का पैसा

  • फायदा लेने के लिए कृषि योग्य जमीन का होना जरूरी है.
  • केंद्र या राज्य सरकार के अधिकारी इससे बाहर रहेंगे.
  • पेशेवर, डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, वकील और आर्किटेक्ट योजना से बाहर होंगे.
  • मेयर या जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक, एमएलसी, लोकसभा और राज्यसभा सांसद.
  • ऐसे किसान जो भूतपूर्व या वर्तमान में संवैधानिक पद धारक हैं, वर्तमान या पूर्व मंत्री हैं.
  • पिछले वित्तीय वर्ष में आयकर भुगतान करने वाले किसानों को फायदा नहीं मिलेगा.
  • दस हजार रुपये से अधिक पेंशन पाने वाले किसानों को भी लाभ नहीं.

 

पैसा आया या नहीं-ऐसे चेक करें

  • पीएम किसान स्कीम की वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/)पर क्लिक करें.
  • दाई तरफ आपको फार्मर कॉर्नर का ऑप्शन मिलेगा.
  • इसके Beneficiary status’ पर क्लिक कीजिए. एक नया पेज खुलेगा.
  • इसमें आधार नंबर, बैंक अकाउंट या फिर मोबाइल नंबर में से कोई एक विकल्प चुनिए.
  • इनमें से किसी एक के जरिए आप अपना स्टेटस देख सकते हैं.

 

यह भी पढ़े : सब्सिडी पर 50 मीट्रिक टन क्षमता का प्याज भंडार गृह बनवाने के लिए आवेदन करें

 

source

 

शेयर करे