हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

पीएम किसान योजना : बैंक खाते को आधार से जोड़ना अनिवार्य

 

जल्दी मिलेंगे 2 हजार रुपए

 

वर्तमान समय में केन्द्र सरकार की ओर से संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में कौन नहीं जानता होगा।

देश में अधिकतर किसानों के पास इसकी जानकारी है और किसान इस योजना का लाभ भी अब तक उठा चुके हैं।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना देशभर के सभी छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई थी।

योजना के तहत सभी किसान परिवारों को तीन किस्तों में हर साल 6,000 रूपये की आय सहायता प्रदान की जाती है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त का इंतजार कर रहे 12 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी किसानों के लिए जरूरी खबर है।

अगर आपने अभी तक अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है तो उन्हें अपने आधार कार्ड को अपने खाते से जोड़ना होगा।

 

यह आपके लिए अत्यंत जरूरी है अगर अब तक आपने अपना आधार कार्ड लिंक नहीं किया है, तो हो सकता है कि आपको इस योजना का लाभ ना मिले और इस योजना के तहत आने वाली 11वीं किस्त आपके बैंक खाते में ना मिल पाये।

इस पोस्ट के माध्यम से आज हम बात करेंगे कि कैसे आप सम्मान निधि खाते को अपने आधार कार्ड से जोड़ कर उसे सुनिश्चित कर सकते है।

आधार कार्ड को आज कल सभी जरूरी चीजों से जोड़ा जा रहा है।

खासकर बैंक खाते से ताकि आम नागरिक और किसानों का पैसा सुरक्षित रहे।

अगर आपको इस योजना के तहत बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक करना है, तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

 

आधार डिटेल्स को कैसे करें संपादित?

पात्र किसानों को योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए अपने आधार को अपने खाते से जोड़कर सुनिश्चित करना चाहिए।

आगर आपने आधार लिंक नहीं किया है, तो नीचे दी गई प्रक्रिया के माध्यम से बैंक खाते में आधार डिटेल्स को संपादित कर सकते है।

  • बैंक खाते में आधार डिटेल्स संपादित के लिए सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
  • अधिकारी वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने योजना का होम पेज खुलेगा। होम पेज पर फार्मर कॉर्नर पर क्लिक करें।
  • अब ‘Edit Aadhaar Failure Records’ का विकल्प चुनें।
  • अब आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक खाता संख्या, किसान संख्या जैसे विकल्प दिखेंगे।
  • आधार नंबर पर क्लिक करें।
  • सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करें और ‘अपडेट’ पर क्लिक करें।
  • इस पूरी प्रक्रिया का पालन कर आप आपने आधार को लिंक कर अपने अकाउंट को अपडेट कर सकते हैं।

 

 किसान सम्मान निधि योजना अपडेट

आप को बता दें की हाल ही में केन्द्र सरकार ने योजना में दो बड़े बदलाव किए है।

अगर किसी भी किसान ने अपने पीएम किसान खाते की ईकेवाईसी नहीं कराई, तो उसके खाते में 11वीं किस्त के 2 हजार रूपये जारी नहीं किए जाएंगे।

केन्द्र सरकार ने पिछले साल ही प्रधामंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीकृत सभी किसानों के लिए ईकेवाईसी अनिवार्य कर दिया था।

धोखाधड़़ी, घोटालों और अपात्र लोगों को इस योजना का लाभ लेने से रोकने के लिए ईकेवईसी को अनिवार्य का निर्णय लिया गया है।

मौजूदा/पुराने और साथ ही नए किसानों को बिना किसी देरी के अपना ईकेवाईसी पूरा करना होगा।

 

ई-केवाईसी कैसे अपडेट करें?

किसान सम्मान निधि के अंतर्गत लाभ लेने के लिए सभी लाभार्थियों को अपना ईकेवाईसी पूरा करना होगा।

यदि आप भी एक पात्र किसान है और किसान सम्मान निधि योजना के लिए ईकेवाईसी करना चाहते है तो आप अब इस प्रक्रिया को घर बैठे आपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर की मदद से भी आसानी से पूरा किया जा सकता है। 

  • सर्वप्रथम पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर आपको फार्मर कॉर्नर में ईकेवाईसी नामक  विकल्प दिखाई देगा।
  • इस विकल्प पर आपकों क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया वेब पेज खुलेगा।
  • इसके बाद मांगी गई जानकारी आधार कार्ड का नंबर भरकर सर्च बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने आपका डाटा खुल कर आएगा।
  • अब मांगी गई सभी जानकारियों को सही सही प्रकार भरकर सबमिट बटन पर क्लिक कर के सबमिट करा दें।
  • अगर किसी कारण वश ईकेवाईसी प्रक्रिया में कोई परेशानी आये या आपके द्वारा ऑनलाईन ईकेवाईसी प्रक्रिया अमान्य हो जाए तो ऐसे में आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केन्द्र से संपर्क करना होगा।

 

स्टेटस की जांच कैसे करें?

किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले किसानों को अधिक जानकारी पाने के लिए अपना स्टेटस चेक करना होगा।

इसके लिए सबसे पहले आप को पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना हैं, वेबसाइट पर जाने के बाद वेबसाइट के दाई तरफ आपकों ’किसान कॉर्नर’ दिखाई देगा, जहाँ लाभार्थी को क्लिक करना होगा।

इसके बाद आपकों लाभार्थी की स्थिति के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं, क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुल जायेगा।

इस पेज के खुलने के बाद आप अपना आधार नम्बर, बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर जैसे कुछ डिटेल दर्ज करने होंगे।

यह प्रोसेस पूरा होने के बाद आपका नाम लिस्ट में है या नहीं और स्टेटस आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

source : tractorfirst

यह भी पढ़े : गेहूं की कटाई के बाद 60 से 65 दिन में आने वाली ग्रीष्मकालीन उड़द की खेती

 

यह भी पढ़े : आधार से लिंक खातों में ही होगा पीएम किसान सम्मान निधि की राशि का भुगतान

 

शेयर करे