हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
WhatsApp Group Join Now

PM Modi किसानों को देंगे 35 खास फसलों का तोहफा

 

35 विशेष किस्में

 

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों को एक बड़ा तोहफा दिया जा रहा है, जिससे किसानों को खेती-बाड़ी में और अधिक सहायता मिल पाएगी.

दरअसल, पीएम मोदी फसलों की 35 विशेष किस्में आज राष्ट्र को सपर्मित करेंगे.

 

यह सौगात एक महत्वपूर्ण कृषि कार्यक्रम के जरिए दी जाएगी.

इसमें पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

इसके अलावा, पीएम मोदी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटिक स्ट्रेस टॉलरेंस रायपुर के नए परिसर का भी लोकापर्ण भी करेंगे.

 

विकसित की गई 35 किस्मों की खासियत

किसानों के लिए नई 35 किस्में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा विकसित की गई हैं.

इनके जरिए जलवायु परिवर्तन और कुपोषण की दोहरी चुनौतियों से निपटा जा सकता है.

 

बता दें कि आईसीएआर (ICAR) द्वारा विशेष लक्षणों वाली फसल किस्मों को विकसित किया गया है.

ये जलवायु परिवर्तन को झेलने की क्षमता रखती है. इसके साथ ही उच्च पोषक तत्व वाली किस्में हैं.

इन फसलों में चना की ऐसी किस्म शामिल हैं, जो सूखे की मार भी झेल सकती है.

 

इसके अलावा, अरहर की किस्म विल्ट और बांझ मोजेक प्रतिरोधी है.

अगर सोयाबीन की बात करें, तो ये किस्म जल्दी पकने वाली और रोग प्रतिरोधक की क्षमता रखती है और चावल की किस्म भी विकसित की गई है. 

इसके अलावा बायोफोर्टिफाइड गेहूं, बाजरा, मक्का और चना, क्विनोआ, बकवीट, विंग्ड बीन, फैबा बीन आदि शामिल हैं.

इन नई फसलों की किस्मों से किसानों को काफी अच्छा लाभ मिलने वाला है. इनके जरिए फसलों का उत्पादन अच्छा और ज्यादा होगा.

source

 

 

यह भी पढ़े : ये हैं प्याज की 5 सबसे उन्नत किस्में

 

यह भी पढ़े : ई-श्रम कार्ड बनवाने वालों को सरकार दे रही है मुफ्त बीमा

 

यह भी पढ़े : पशुपालन से लेकर औषधीय खेती में भी अब किसानों को मिलेगा सरकारी लाभ

 

शेयर करे