हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
WhatsApp Group Join Now

PM Kisan Yojana: नए साल में किसानों को पीएम मोदी देंगे गिफ्ट

 

खाते में जमा होंगे पैसे

 

PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि के तहत लाभार्थियों को तीसरी किस्त के पैसे मिलेंगे।

 

साल 2022 का पहला दिन किसानों के लिए खुशियां लेकर आएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कृषकों को न्यू ईयर का गिफ्ट देंगे।

दरअसल पीएम किसान सम्मान निधि के तहत लाभार्थियों को तीसरी किस्त के पैसे मिलेंगे।

इसके लिए एक कार्यक्रम में सीधे राशि किसानों के बैंक अकाउंट में जमा होंगे। इसका फायदा देश के करीब 12 करोड़ कृषकों को मिलेगा।

 

कृषि कानून वापसी के बाद पहला आयोजन

कृषि सुधार कानूनों की वापसी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पहला बड़ा आयोजन है। जिसमें वह किसानों को संबोधित कर सकते हैं।

इस स्कीम में सरकार अब तक नौ किस्तें जमा कर चुकी है। 1 जनवरी को जारी होने वाले दो हजार रुपए की यह 10वीं किस्त होगी।

बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत भारत सरकार हर साल छह हजार रुपए तीन किस्तों में किसानों के खाते में जमा करती है।

 

अप्रैल में जमा हुई पहली किस्त

मौजूदा वित्त वर्ष में योजना की पहली किस्त अप्रैल में 11.16 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक अकाउंट में जमा हुई।

दूसरी किस्त अगस्त 2021 में जमा हुई। जिसका फायदा 11.11 करोड़ किसानों को हुआ।

पीएम-किसान स्कीम में अब तक कुल 12.31 करोड़ किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है।

 

आधार नंबर लिंक होना जरूरी

बता दें स्कीम का लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों के रिकार्ड की जांच की जा रही है।

रजिस्ट्रेशन और गलक जानकारी देने पर खाते में पैसे जमा नहीं होंगे। वहीं लाभार्थियों को आधार नंबर लिंक करवाना भी जरूरी है।

नाम और रजिस्ट्रेशन में गलती होने पर किस्त रोकी जा सकती है।

source : naidunia

यह भी पढ़े : ई-केवाईसी कराने वाले किसानों को ही मिलेगी 10वीं किस्त

 

यह भी पढ़े : सोलर पंप पर सब्सिडी के लिए आवेदन करे

 

शेयर करे