हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

केंद्रों से ज्यादा मंडियों में मिल रहे उपज के भाव

 

उपज के भाव ज्यादा

 

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की प्रक्रिया शुरू हुए तीन दिन हो गए हैं। इस बार 26 खरीदी केंद्रों पर गेहूं की खरीदी की जा रही है।

तीन दिन में अब तक सिर्फ 328 किसान ही अपनी उपज लेकर यहां पहुंचे हैं। 26 में से सिर्फ 24 खरीदी केंद्रों पर ही खरीदी का खाता खुला है।

इसका कारण खुले बाजार में गेहूं का रेट समर्थन मूल्य से डेढ़ गुना से भी ज्यादा होना है।

रअसल समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी 2015 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर की जा रही है।

जबकि मंडी में बुधवार को गेहूं के अधिकतम रेट क्वालिटी के आधार पर 2841 रुपये प्रति क्विंटल तक बोले गए।

यही वजह है गेहूं लेकर किसान समर्थन मूल्य खरीदी केंद्रों की जगह मंडी की ओर ही रुख कर रहे हैं।

कृषि उपज मंडी में 28 हजार क्विंटल गेहूं की आवक हुई। सोमवार-मंगलवार को भी लगभग इतना ही गेहूं आया था।

जबकि खरीदी केंद्रों पर किसानों का इंतजार हो रहा है। तीन दिन में खरीदी केंद्रों पर सिर्फ 16 हजार 846 क्विंटल गेहूं की आवक ही हुई है।

मंडी में इस बार गेहूं के दाम ज्यादा रहने का कारण रूस-यूक्रेन युद्ध को बताया जा रहा है।

चर्चा है कि रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण यूरोप के देश भारत से गेहूं की डिमांड कर रहे हैं।

इसीलिए व्यापारियों द्वारा बढ़े हुए दामों पर गेहूं की खरीदी की जा रही है।

 

दो केंद्रों की नहीं हो सकी स्थापना, किसान स्लाट भी नहीं करा पा रहे बुक

आष्टा में 26 खरीदी केंद्रों पर खरीदी होनी है, लेकिन अभी सिर्फ 24 पर ही किसान अपने स्लाट बुक कर सकते हैं।

दो केंद्र ऐसे हैं जिनके कोड अभी किसानों के पास नहीं आए हैं, इस कारण से वे इनमें बुकिंग नहीं कर पा रहे हैं।

बताया गया है कि इनकी स्थापना नहीं हो पाने के कारण यह देरी हो रही है।

 

मंडी और समर्थन मूल्य केंद्रों के भाव में अंतर

शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं 2015 रुपये प्रति क्विंटल तो चना 5230, सरसों 5050 और मसूर 5500 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर खरीदी जानी है।

कृषि उपज मंडी में कृषि उपज मंडी में गेहूं के न्यूनतम रेट 1940 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 4830 रुपये क्विंटल तक खरीदा गया।

हालांकि चना के दाम एमएसपी से कम रहे। चना 4570 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 4835 रुपये प्रति क्विंटल तक खरीदा गया।

जबकि मसूर 5603 रुपये से लेकर 6895 रुपये प्रति क्विंटल तक खरीदी गई।

जबकि सोयाबीन के दाम 4460 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 7900 रुपये प्रति क्विंटल तक बोले गए।

 

चार खरीदी केंद्रों की स्थापना देरी से हुई। संभावतः गुरुवार तक इन सभी में भी स्लाट बुकिंग किसान कर सकेंगे।

अभी मंडी में गेहूं के रेट ज्यादा हैं इसीलिए केंद्रों पर कम किसान आ रहे हैं।

हमारी तरफ से सभी इंतजाम सभी केंद्रों पर सुनिश्चित किए जा रहे हैं। ताकि किसानों को कोई असुविधा न हो।

source : naidunia

यह भी पढ़े : खरीफ फसल का ऋण चुकाने की अंतिम तिथि बढ़ाई गई

 

यह भी पढ़े : आधार से लिंक खातों में ही होगा पीएम किसान सम्मान निधि की राशि का भुगतान

 

शेयर करे