हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

किसानों की आय दोगुनी करने के ल‍िए सरकार क्‍या उठा रही है कदम

 

कृष‍ि मंत्री ने संसद में दी जानकारी

 

क‍िसानों की आय दोगुना करने के उद्देश्‍य से केंद्र सरकार ने 2016 में एक अंतर-मंत्रालयी समिति गठ‍ित की थी.

ज‍िसने 2018 में अपनी स‍िफार‍िशें सौंपी थी. इस समि‍त‍ि ने आय दोगुनी करने के ल‍िए 7 स्‍त्रोतों की स‍िफार‍िश की हैं.

 

खेती- क‍िसानी को फायदे का सौदा बनाने के ल‍िए केंद्र सरकार प्रयासरत है.

इसी कड़ी में सरकार नए प्रयोग से कृष‍ि कामों को सरल बनाने में जुटी हुई है. वहीं बेहतर बीजों के प्रयोग से उत्‍पादन बढ़ाने पर जोर है.

जबक‍ि एक तरफ सरकार क‍िसानों की आय दोगुनी करने के ल‍िए भी काम कर रही है.

केंद्र सरकार ने 2016 से इस द‍िशा में गंभीरता से काम करना शुरू क‍िया था.

ज‍िसके तहत सरकार ने 2022 तक क‍िसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्‍य न‍िर्धार‍ित क‍िया हुआ है.

 

इस मामले में अब तक क्‍या प्रगत‍ि हुई है और क‍िस फामूर्ले को अपनाकर सरकार क‍िसानों की आय दोगुनी करने का प्रयास कर रही है.

इसकी जानकारी केंद्रीय कृष‍ि व क‍िसान कल्‍याण मंत्री नरेंद्र स‍िंंह तोमर ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में दी है.

 

समि‍त‍ि ने कृष‍ि को माना है मूल्‍य आधार‍ित उद्यम

केंद्र सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने से संबंधित मामले की जांच और इसके लि‍ए व्‍यापक रणनीत‍ि बनाने के उद्देश्‍य 2016 में एक एक अंतर-मंत्रालयी समिति गठ‍ित की थी.

इस सम‍ित‍ि ने सितंबर 2018 में सरकार को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने की रणनीति शामिल थी.

किसानों की आय दोगुनी करने की समिति (डीएफआई) ने कृषि को एक मूल्य आधारित उद्यम के रूप में मान्यता दी है.

केंद्रीय कृष‍ि व क‍िसान कल्‍याण मंत्री नरेंद्र स‍िंह तोमर ने कहा क‍ि डीएफआई की स‍िफार‍िशों के आधार पर किसानों को जरूरी जानकारी, तकनीक, प्रशिक्षण और उर्वरक आदि मुहैया कराने का काम किया जा रहा है.

 

तो इन 7 तरीकों से दोगुनी होगी क‍िसानों की आय

क‍िसानों की आय दोगुनी करने के ल‍िए एक फामूर्ला ईजाद क‍िया गया है.

केंद्रीय कृष‍ि व क‍ि‍सान कल्‍याण मंत्री संसद में एक सवाल के ल‍िख‍ित जवाब में कहा क‍ि सम‍ित‍ि ने क‍िसानों की आय दोगुनी करने के ल‍िए 7 स्‍त्रोतों च‍िन्‍ह‍ित क‍िए हैं.

उन्‍होंने कहा क‍ि इन उपायों को अपनाकर क‍िसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्‍य हास‍िल क‍िया जा सकता है.

  1. फसल के उत्‍पादन में बढ़ोतरी
  2. पशुधन से होने वाले उत्‍पादन में बढ़ोतरी
  3. उत्‍पादन की लागत को कम करना या संसाधनों के उपयोग में क‍िसानों को दक्ष बनाना
  4. एक साल के अंदर एक खेत में अध‍िक फसल उगाना
  5. खेत में अध‍िक कीमत वाली फसलों की बुआई
  6. क‍िसानों को फसल बेचने से म‍िलने वाली वास्‍तव‍िक कीमतों में सुधार
  7. कृष‍ि से गैर-कृषि व्यवसायों में बदलाव करके

 

प्रगत‍ि की समीक्षा और न‍िगरानी कर रही है सरकार

केंद्रीय कृष‍ि व क‍िसान कल्‍याण मंत्री नरेंद्र स‍िंह तोमर ने लोकसभा में बताया क‍ि क‍िसानों के आय दोगुनी करने के ल‍िए गठ‍ित‍ समि‍त‍ि की सिफारिशों को स्वीकार क‍िया गया है.

उसके बाद सरकार स‍िफार‍िशों की अनुरूप उठाए गए कदमों की प्रगति की समीक्षा कर रही है.

साथ ही उसकी निगरानी भी की जा रही है. इन कामों के ल‍िए एक अधिकार प्राप्त निकाय से परामर्श किया गया.

source : tv9hindi

यह भी पढ़े : खरीफ फसल का ऋण चुकाने की अंतिम तिथि बढ़ाई गई

 

यह भी पढ़े : आधार से लिंक खातों में ही होगा पीएम किसान सम्मान निधि की राशि का भुगतान

 

शेयर करे