48 घंटे में होगी मानसून की एंट्री
आज मंगलवार 14 जून 2022 को 6 संभागों और 8 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है, वही 8 दर्जन जिलों में बिजली गिरने और चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
वर्तमान में एक साथ 5 वेदर सिस्टम एक्टिव है, जिसके चलते मध्य प्रदेश में प्री मानसून की झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है और तापमान में कमी देखी जा रही है।
एमपी मौसम विभाग ने आज मंगलवार 14 जून 2022 को 6 संभागों और 8 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है, वही 8 दर्जन जिलों में बिजली गिरने और चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
अगले 48 घंटों में मालवा के रास्ते मानसून के प्रदेश में पहुंचने की संभावना है।
इन जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना
एमपी मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान दतिया में 42.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
वही नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, सागर, जबलपुर, ग्वालियर और शहडोल संभागों में कहीं कहीं बारिश दर्ज की गई।
आज सोमवार 14 जून 2022 को नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, शहडोल और जबलपुर संभागों के साथ गुना, ग्वालियर, शिवपुरी, अशोकनगर, पन्ना, सागर, दमोह, छतरपुर जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है।
वही गरज चमक के साथ बिजली चमकने गिरने और 40-50 किमी/घंटे की रफ्तार से हवा चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
17 जून तक मानसून के आने की संभावना
एमपी मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी मिल रही है, ऐसे में वर्तमान स्थिति काे देखते हुए माना जा रहा है कि मानसून अगले 48 घंटों में मानसून प्रदेश में प्रवेश कर सकता है।
पश्चिमी मध्य प्रदेश से मानसून की दस्तक हो सकती है।अगले 48 घंटे में मानसून के बुरहानपुर, बड़वानी, खंडवा और बैतूल जिले के दक्षिणी हिस्से में पहुंचने की संभावना है।
वही जबलपुर में 17 जून तक मानसून के आने की संभावना बन रही है।
पिछले 24 घंटे का बारिश का रिकार्ड
- पिछले 24 घंटों के दौरान मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक छिंदवाड़ा में 6.8, रतलाम में 2.0, बैतूल में 0.8, उज्जैन में 0.6 बारिश हुई। भोपाल शहर के अलग–अलग स्थानों पर करीब 10 मिलीमीटर बारिश हुई।
- छिंदवाड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से 22 वर्षीय ब्रजपाल की माैत हाे गई।
- उज्जैन तहसील में 35, घट्टिया में 24, खाचरौद में 6, नागदा में 8, महिदपुर में 46, झारड़ा में 1 मिलीमीटर बारिश हुई। उज्जैन की औसत बारिश 902 मिलीमीटर है।
- पिछले 24 घंटे में भोपाल समेत प्रदेश के 19 जिलों में प्री-मानसून बारिश हुई।
- उज्जैन, भोपाल, इंदौर संभाग समेत प्रदेश के पश्चिमी इलाकों के हिस्सों में तेज हवा चली।
- बड़वानी और खंडवा में तो करीब सवा तीन-तीन इंच तक पानी गिरा।
- सीहोर, झाबुआ में 2-2 इंच बारिश, राजगढ़ में डेढ़ इंच, धार, मंदसौर, विदिशा, बैतूल, अलीराजपुर, शाजापुर, कटनी, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, शहडोल और भोपाल में 1-1 इंच बारिश हुई।
- रतलाम, नीमच, देवास, अशोकनगर, शिवपुरी, आगर, गुना, उज्जैन, रायसेन, बड़वानी, ग्वालियर, श्योपुर कलां, नर्मदापुरम, सिवनी, अनूपपुर, दमोह, सीधी, उमरिया, मंडला, सतना, सागर, बांधवगढ़ और मैहर में कहीं-कहीं बारिश हुई।
- भोपाल, इंदौर, खंडवा, गुना, रतलाम, धार में अगले 24 घंटे में अलग-अलग तीव्रता में बारिश की गतिविधियां होती रहेंगी।
यह भी पढ़े : गन्ने में अधिक फुटाव, अधिक मोटाई और अधिक लम्बाई के लिए क्या करें
यह भी पढ़े : किसानों की बल्ले-बल्ले! इन कृषि यंत्रों पर 50% तक की सब्सिडी
शेयर करे