हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

अगले 29 दिन में बैंक को वापस कर दें किसान क्रेडिट कार्ड का पैसा

 

फायदे में रहना है तो किसान क्रेडिट कार्ड पर लिया गया पैसा ब्याज सहित 30 जून तक बैंक को कर दें वापस.

 

अगर आपने भी किसान क्रेडिट कार्ड पर खेती-किसानी के लिए लोन लिया है तो अब सतर्क हो जाईए.

पुराना पैसा वापस करने का इंतजाम कीजिए वरना तीन फीसदी ज्यादा ब्याज चुकाना होगा.

अगले 29 दिन में केसीसी का पैसा ब्याज सहित बैंक को वापस करना होगा. वरना बैंक 4 की जगह 7 फीसदी ब्याज चार्ज करेगा.

ऐसा करेंगे तो आपका सिविल स्कोर अच्छा बना रहेगा, जिससे भविष्य में आप पैसा आसान से पाएंगे.

आपको लोन की रकम 4 फीसदी ब्याज के साथ 30 जून तक लौटानी होगी.

 

यह भी पढ़े : नौतपा में मध्य प्रदेश के इन संभागो में बारिश के आसार

 

किसान क्रेडिट कार्ड पर लिए गए लोन को आमतौर पर 31 मार्च तक लौटाना होता है. उसके बाद किसान फिर अगले साल के लिए पैसा ले सकता है.

यह सभी बैंकों का नियम है. लेकिन मोदी सरकार ने कोरोना संकट को देखते हुए किसानों को इससे मोहलत दे दी थी.

केसीसी किसी भी बैंक, को-ऑपरेटिव बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से लिया जा सकता है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) रुपे केसीसी जारी करता है.

 

समझदार किसान ऐसा करते हैं

जो किसान भाई-बहन समझदार हैं वो समय पर पैसा जमा करके ब्याज में छूट का लाभ उठा लेते हैं. दो-चार दिन बाद फिर से पैसा निकाल लेते हैं.

इस तरह बैंक में उनकी साख बनी रहती है और किसानी के लिए पैसे की कमी नहीं पड़ती.

अब 30 जून तक ब्याज माफी लागू है तो आप 25 जून को पैसा जमा करिए और 4-5 जुलाई को उसे निकाल लीजिए.

 

यह भी पढ़े : यास तूफान के चलते इन जिलों में हो सकती है बारिश

 

कोरोना की वजह से मिल रही है छूट

पिछले साल यानी 2020 में कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन ने हर क्षेत्र को तबाह कर दिया था.

तब केंद्र ने किसान क्रेडिट कार्ड पर ली गई रकम को जमा करने की तारीख दो बार बढ़ा दी थी. पहले 31 मार्च से बढ़ाकर 31 मई किया, फिर 31 अगस्त.

इस बार भी सरकार ने तीन महीने की मोहलत दे दी है.

 

किसान क्रेडिट कार्ड पर कितना लगता है ब्याज

किसान क्रेडिट कार्ड पर लिए गए 3 लाख रुपये तक के कर्ज की ब्याज दर 9 फीसदी है.

सरकार इसमें 2 फीसदी सब्सिडी दे देती है. ब्याज बचा 7 फीसदी. समय पर पैसा लौटाने वाले को 3 फीसदी और छूट मिलती है.

इस तरह ईमानदार किसानों के लिए ब्याज दर महज 4 फीसदी हो जाती है.

 

यह भी पढ़े : भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर समेत सभी संभागों के जिलों में बारिश की संभावना

 

source

 

  शेयर करे