जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य देने के लिए शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीद की जाती है।
समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन 25 जनवरी से आरंभ हो गया है। पंजीयन की अंतिम तिथि 20 फरवरी निर्धारित की गई है।
रबी उपार्जन नवीन पंजीयन हेतु किसान को आधार नम्बर, समग्र परिवार आईडी, स्वयं का मोबाईल नंबर, राष्ट्रीयकृत बैक अथवा अधिसूचित बैक में स्वयं का एकल खाता नम्बर, बैंक शाखा का नाम, आईएफसी कोड सहित, पासबुक की छायाप्रति (संयुक्त खाता मान्य नही) ऋण पुस्तिका, खसरा, वनाधिकार पट्टा, पंजीयन फार्म के साथ प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
यह भी पढ़े : असमय बारिश एवं ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति की भरपाई करेगी सरकार
साथ ही भूमि स्वयं के नाम पर न होने पर भूमि स्वामी के साथ निर्धारित प्रारूप में सिकमी/ बटाई के अनुबंध की प्रति अनिवार्य है। अतः रबी विपणन समर्थन मूल्य पर गेहूं विकय हेतु किसान अपने नजदीकी खरीदी केन्द्र पर जाकर खरीदी केन्द्र से पंजीयन फार्म निःशुल्क प्राप्त कर अपना पंजीयन निर्धारित समयावधि में करायें।
नवीन पंजीयन का कार्य मन्दसौर जिले के 78 पंजीयन केन्द्रों पर जारी है। इसलिए किसान बन्धुओं से अनुरोध है कि वह अपने क्षेत्र के गेहू पंजीयन केन्द्र पर अपना पंजीयन प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक निर्धारित दिवसो में जाकर 20 फरवरी 2021 तक करवा लेवें।
प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित गरोठ, बोलिया, दसोरिया, लसुडिया, बरडिया अमरा, बरडिया इस्तमुरार, निंबोद, कचनारा,करजू,एलची, भावगढ़, बेहपुर, नंदावता, बबुल्दा, संधारा, नीमथुर, सीतल खेड़ी, ढाबला माधोसिंह, बोरदा, धुंआ खेड़ी, मंदसौर, धारियाखेड़ी, मुल्तानपुरा, रेवास देवड़ा,अफजलपुर, अमलावद, गुर्जर बर्डीया,धुंधडका, रातीखेड़ी, कुचडोद, बिलात्री, पिपलिया कराडिया, पिपलिया मंडी, बोतल गंज, मल्हारगढ़, नारायणगढ़, बूढ़ा, गुडभेली, झार्डा, बालागुड़ा, बरखेड़ा देव, बरखेड़ा पंथ, लसूडिया राठौर, बरखेड़ा देव डूंगरी, बिल्लोद, पहेड़ा, संजीत, पिपलिया जोधा, शामगढ़, मेल खेड़ा, चंदवासा, असावती कुरावन, भटुनि, भगुनिया, खाईखेड़ा, हतुनिया, सुवासरा, खेजड़िया, तरनोद, रुनिजा, सीतामऊ, नाहरगढ़, सीतामऊ, क्यामपुर, खजुरिया गोड़, भगोर, सुठी, ऐरा, लदूना, खजुरिनाग, नाटाराम, तितरोद, दीपाखेड़ा, सेंदरा माता, साताखेड़ी में पंजीयन किया जा रहा है।
यह भी पढ़े : मप्र में इन जिलों में बारिश और ओले के आसार
शेयर करे