हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

बीजों पर मिलेगी 4000 रुपये प्रति क्विंटल तक की छूट

 

प्रति क्विंटल तक की छूट

 

रबी फसल सीजन 2021-22 के लिए हरियाणा में 21.99 लाख क्विंटल बीज उपलब्ध, जानिए कितनी है मांग.

 

हरियाणा सरकार ने प्रमाणित किस्मों के प्रमाणित बीजों की खरीद पर सब्सिडी देने का फैसला किया है.

ताकि किसानों का न सिर्फ आर्थिक बोझ कम हो बल्कि पैदावार भी अच्छी हो.

अलग-अलग फसलों के हिसाब से एक से लेकर चार हजार रुपये तक की छूट मिलेगी.

सरकार के मुताबिक गेहूं के बीज पर 1000 रुपये प्रति क्विंटल, जौ के बीज पर 1500 रुपये प्रति क्विंटल, दलहन के बीज पर 2500 रुपये प्रति क्विंटल और तिलहन पर 4000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी.

 

हरियाणा प्रमुख गेहूं, जौ, दलहन एवं तिलहन उत्पादक प्रदेश है. खासतौर पर इस बार यहां इस बार सरसों उत्पादन पर जोर दिया जाएगा.

शुक्रवार को आयोजित कृषि विभाग की एक समीक्षा बैठक में आगामी रबी फसल सीजन 2021-22 के लिए बीज उत्पादन और वितरण की समीक्षा की गई.

 

पर्याप्त बीज की उपलब्धता

विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने दावा किया कि आगामी सीजन में बीज की कोई कमी नहीं है.

प्रदेश में 21.99 लाख क्विंटल बीज उपलब्ध है जबकि 17.64 लाख क्विंटल की मांग है.

किसानों को नई किस्म अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. प्रमाणित किस्मों के प्रमाणित बीजों की खरीद पर सब्सिडी प्रदान की जा रही है.

 

बीज उत्पादन, वितरण की जिम्मेदारी किसे?

यह काम हरियाणा राज्य बीज विकास निगम, इफको, नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) व हैफेड को सौंपा गया.

यह फैसला हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय और राज्य में स्थित आईसीएआर संस्थानों के वैज्ञानिकों के परामर्श से किया गया.

हरियाणा में बीज उत्पादन और वितरण की नियमित रूप से समीक्षा की जा रही है.

 

दो सप्ताह में पेश किया जाएगा एक्शन प्लान

बागवानी महानिदेशक और हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी को अपने ब्रांड के तहत प्रमुख सब्जी फसलों के लिए राज्य निर्मित संकर बीज के उत्पादन और प्रचार करने के लिए निर्देशित किया गया है.

इस संबंध में एक एक्शन प्लान अगले 2 सप्ताह में सरकार के सामने प्रस्तुत किया जाएगा.

प्रवक्ता ने बताया कि 3.10 लाख एकड़ भूमि के लिए किसानों को प्रमाणित सरसों बीज की मिनिकिट व 22,500 एकड़ के लिए हाईब्रिड सरसों बीज निशुल्क वितरित किया जाएगा.

source

 

यह भी पढ़े : ये हैं प्याज की 5 सबसे उन्नत किस्में

 

यह भी पढ़े : खेत से ब्रोकली तोड़ने के मिलेंगे 63 लाख सालाना

 

यह भी पढ़े : खेत मे भर गया इतना पानी, कि नाव से मक्का निकलना पड़ा

 

शेयर करे