हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

वाट्सएप पर फोटो भेजें, विज्ञानी तत्काल करेंगे समाधान

 

किसान अब अपने खेत में खड़े होकर कृषि से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने सीधे फोन पर विज्ञानियों के साथ संवाद करेंगे।

 

इसके लिए जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में किसान ओपीडी शुरू की गई है। प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने कृषि विवि के जबलपुर कृषि विज्ञान केंद्र में किसान ओपीडी का शुभारंभ किया।

 

कृषि मंत्री श्री पटेल ने बताया कि किसान ओपीडी में बैठे कृषि विज्ञानी, किसानों से फोन पर सीधा संवाद करेंगे और उनके द्वारा पूछे गए सवालों को तत्काल जवाब देंगे।

इतना ही नहीं यदि किसान को खेती में फसल, पानी, बीज से जुड़ी समस्या है तो तत्काल विज्ञानियों के वाट्सअप नंबर पर कृषि से जुड़े हर समस्या का तत्काल किसानों की समस्याओं को सुनेंगे, बल्कि वाट्सअप पर फोटो मंगवाकर तत्काल उसका समाधान भी किया जाएगा।

 

अनुसंधान लैब से ज्यादा खेत पर दिखें

इससे पहले कृषि मंत्री कमल पटेल ने जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के अधारताल तालाब स्थित कृषि फार्म का निरीक्षण कर यहां चल रहे अनुसंधान का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने सीड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत जनेकृविवि द्वारा किए जा रहे अनुसंधान कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने खेत में जाकर वहां काम कर रहे कृषि विद्यार्थियों से बातचीत भी की।

इस अवसर पर पनागर विधायक सुशील तिवारी, जनेकृविवि के कुलपति डॉ प्रदीप बिसेन, डायरेक्टर रिसर्च प्रो.पीके मिश्रा समेत विवि के डीन-डायरेक्टर और वरिष्ठ विज्ञानी आदि मौजूद रहें ।

 

यह भी पढ़े : किसान ने आधा एकड़ जमीन में लगाई गेहूं की 25 किस्म

 

बच्चियों के पैर छूकर कृषि मंत्री ने लिया आशीर्वाद

कृषि मंत्री ने कहा कि यह अनुसंधान बेहतर है, लेकिन जब तक किसानों तक ना पहुंचे तब तक इसका महत्व नहीं है। जनेकृविवि को हर जिले में कम से कम एक गांव गोद लेकर वहां के किसानों को कृषि अनुसंधान और आधुनिक तकनीक से जोड़ना चाहिए।

इस अवसर पर कृषि छात्र नेता गोपी समेत सभी छात्रों ने उनका स्वागत किया और अपनी समस्याओं को रखा, जिस पर उन्होने आश्वासन दिया और कहा कि उनकी हर समस्या को समाधान किया जाएगा।

कृषि विज्ञान केंद्र की प्रमुख वरिष्ठ विज्ञानी रश्मि शुक्ला ने वहां चल रहे अनुसंधान कार्यो की कृषि मंत्री को जानकारी दी। इससे पूर्व वहां मौजूद बच्चियों का पूजन कर कृषि मंत्री ने उनके पैर छूकर आर्शीवाद लिया।

 

कृषि मंत्री ने नानाजी देशमुख पशुचिकित्सा विज्ञान विवि का भी निरीक्षण किया। यहां चल रहे अनुसंधान कार्यो की जानकारी कुलपति प्रो.एसपी तिवारी से ली।

इस दौरान विवि के कुलपति के साथ डीन फैकल्टी डॉ.आरपीएस बघेल, डायरेक्टर रिसर्च डॉ. मधु स्वामी, डीन डॉ.आरके शर्मा ने कृषि मंत्री को शॉल श्रीफल और स्मृति चिंह भेंज कर सम्मान किया।

कृलपति भवन में कृषि मंत्री ने विवि प्रशासन के साथ चर्चा की और कहा कि जल्द ही हम कृषि, वेटरनरी और फिशरी विभाग के मंत्री और अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक करेंगे, ताकि प्रदेश में मिलकर विकास किया जाए।

इस दौरान कुलपति ने उन्हें अनुसंधान कार्याे में जमीन की कमी होना बताया, जिस पर उन्होंने जवाब दिया कि कोई कमी नहीं होगी। कृषि विभाग के पास पर्याप्त जमीन है, विवि को वह जमीन दी जाएगी।

 

यह भी पढ़े : पहली बार गोदाम संचालक सरकार के लिए खरीदेंगे समर्थन मूल्य पर गेहूं

 

source : naidunia

 

शेयर करे