हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

इन पांच मौसम प्रणालियों से बिगड़ा गर्मी का ‘गणित’

प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में अप्रैल से शुरू हुआ वर्षा का सिलसिला मई की शुरुआत से ही बना हुआ है। वर्तमान में अलग-अलग स्थानों पर पांच मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं। इनके असर से प्रदेश के अधिकतर शहरों में बादल छाए हुए हैं, साथ ही गरज-चमक के साथ वर्षा हो रही है।

ये हैं पांच मौसम प्रणालियां

  1. एक पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा के आसपास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है
  2. एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ गुजरात के आसपास ट्रफ के रूप में मौजूद है
  3. दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश से तमिलनाडु तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है।
  4. छत्तीसगढ़ के दक्षिणी भाग पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बनी हुआ है।
  5. मंगलवार से मालदीव पर भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक झाबुआ, मंदसौर, इंदौर, उज्जैन, भोपाल समेत कई जिलों में वर्षा हुई, वहीं जबलपुर में वर्षा के साथ ओले गिरे। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अभी तीन चार-चार दिनों तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहेगा, रुक-रुक कर वर्षा होती रहेगी।

 

शेयर करे