हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

ठगी के शिकार हुए करीब 200 किसानों में से 50 किसानों को ऑनलाइन डाले कृषि मंत्री ने उपज के 34 लाख रु.

 

200 किसानों से ठगी का मामला

 

मंडी में किसानों की उपज खरीदकर फरार हुए व्यापारी के मामले में कृषि मंत्री ने शुरू की रुपए डालने की पहल

 

करीब 5 दिन से कृषि उपज मंडी में चल रही गहमागहमी के बाद शुक्रवार को किसानों के लिए राहत भरी खबर आई।

दोपहर करीब 3 बजे कृषि मंत्री कमल पटेल ने ऑनलाइ कार्यक्रम के माध्यम से ठगी के शिकार हुए करीब 200 किसानों में से 50 किसानों को ऑनलाइन 34 लाख रुपए का भुगतान किया।

शेष किसानों को आगामी दिनों में रुपए का वितरण ऑनलाइन खातों के माध्यम विधायक किया जाएगा।

इस दौरान सचिन बिरला ने किसानों की समस्याओं को लेकर कृषि मंत्री से चर्चा भी की।

 

विधायक सचिन बिरला ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कृषि मंत्री को सनावद की कृषि उपज मंडी में व्याप्त अनियमितताओं जानकारी दी और मांग की कि भविष्य में इस तरह की धोखाधड़ी को रोकने के लिए सनावद मंडी की कार्यप्रणाली की निरंतर मॉनीटरिंग की जाए।

उन्होंने कृषि मंत्री से यह मांग भी की कि मंडी में किसानों को उनकी उपज का उनक का नगद भुगतान सुनिश्चित किया जाए ताकि किसानों ठगी शिकार नहीं होना पड़े।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कृषि विभाग के संयुक्त संचालक डीएस वशिष्ठ की उपस्थिति में हुई। इस दौरान ठगी से पीड़ित किसान उपस्थित थे।

इसके पहले गुरुवार को कृषि मंत्री ने निर्देश देकर कहा- सभी को उनके रुपए दिलाए जाएंगे। इस मामले में लापरवाही बर्दाशत नहीं की जाएगी। संबंधित दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

 

यह भी पढ़े : दो पड़ों पर लगे 7 आमों की रखवाली कर रहे 4 गार्ड और 6 कुत्ते

 

यह था मामला

अथर्व इंटरप्राइजेस ने कृषि उपज मंडी में नीलामी के दौरान 200 किसानों का लगभग चार करोड़ रुपए का डॉलर चना खरीद का फरार हो गया था।

किसानों को भुगतान नहीं हो पाने के कारण किसानों में घबराहट फैल गई और किसानों ने इंदौर इच्छापुर राजमार्ग पर धरना आंदोलन छेड़ दिया।

मंडी प्रशासन ने किसानों को उनकी राशि लौटाने का लिखित आश्वासन दिया। तब किसानों ने अपना धरना समाप्त किया।

इसके बाद विधायक सचिन बिरला ने लगातार तीन दिन तक अनाज मंडी में डेरा और अपनी निगरानी में ठगी के डाला शिकार किसानों की सूची तैयार कराकर एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी, कृषि विस्तार अधिकारी, उद्यानिकी व मंडी सचिव की उपस्थिति में बुलढाणा बैंक के अधिकारियों से लंबी चर्चा की। इसके बाद किसानों की राशि प्रक्रिया आरम्भ की गई |

 

यह भी पढ़े : ई-कृषि यंत्र अनुदान हेतु आवेदन

 

यह भी पढ़े : खरीफ सीजन में करनी है सोयाबीन की खेती तो लगाइए यह खास किस्म

 

source : dainikbhaskar

 

शेयर करे