हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

15 अप्रैल के बाद फिर बदलेगा मौसम, छाएंगे बादल

15 अप्रैल तक मौसम ऐसे ही बने रहने का अनुमान है।

13 अप्रैल से फिर बादल छाने की संभावना है, इसका असर प्रदेश के नर्मदापुरम, बुरहानपुर, रायसेन और खंडवा में भी देखने को मिल सकता है।

भोपाल समेत कई जिलों में 14 अप्रैल तक बादल छाए रहेंगे और कहीं कहीं बूंदाबांदी हो सकती है।

15 अप्रैल के बाद फिर नया सिस्टम एक्टिव होगा, जिससे मौसम में दोबारा बदलाव देखने को मिलेगा और पारा गिरेगा।

 

तेज हवा-बूंदाबांदी के आसार

15 अप्रैल के बाद मध्य प्रदेश के मौसम में फिर बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

15-16 अप्रैल को सक्रिय होने वाले सिस्टम के प्रभाव से प्रदेश में ना सिर्फ बादल छाएंगे बल्कि तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी के भी आसार बन रहे है।

नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से ग्वालियर, इंदौर और जबलपुर सहित संभाग के जिलों में हल्के बादल छा सकते हैं।

कहीं कहीं हल्की बूंदाबादी भी होने के संकेत है।

 

15 अप्रैल के बाद बदलेगा मौसम

एमपी मौसम विभाग की मानें तो 15 अप्रैल तक मौसम ऐसे ही बने रहने का अनुमान है।

13 अप्रैल से फिर बादल छाने की संभावना है, इसका असर प्रदेश के नर्मदापुरम, बुरहानपुर, रायसेन और खंडवा में भी देखने को मिल सकता है।

भोपाल समेत कई जिलों में 14 अप्रैल तक बादल छाए रहेंगे और कहीं कहीं बूंदाबांदी हो सकती है।

15 अप्रैल तक जबलपुर, रीवा, इंदौर, उज्जैन, भोपाल और शहडोल संभाग में बूंदाबांदी होने की संभावना है।

15 अप्रैल के बाद फिर नया सिस्टम एक्टिव होगा, जिससे मौसम में दोबारा बदलाव देखने को मिलेगा और पारा गिरेगा।

 

मानसून पर अपडेट

मध्य प्रदेश के मानसून पर ताजा अपडेट है। इस साल ग्वालियर, चंबल, उज्जैन व इंदौर संभाग में सामान्य से कम वर्षा के आसार हैं।

इन संभागों में 96 फीसद या इससे कम बारिश की संभावना है।

वही 4 संभागों को छोड़कर मध्य प्रदेश के शेष संभागों में सामान्य या उससे अधिक वर्षा का पूर्वानुमान है।

छह संभागों में 98 से 100 फीसद के बीच बारिश हो सकती है।

वर्तमान में प्रशांत महासागर व हिंद महासागर में जो संभावनाएं बनी रही है, उसके आधार पर यह मानसून का पूर्वानुमान जारी किया गया है।

यह भी पढ़े : सरकार समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग खरीदेगी : कृषि मंत्री श्री पटेल

 

यह भी पढ़े : क्या पति-पत्नि या परिवार के 2 सदस्य सम्मान निधि की किस्तें ले सकते हैं?

 

शेयर करें