हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
WhatsApp Group Join Now

मध्य प्रदेश में आज धूप-छांव और होगी बूंदाबांदी

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में आज लोगों को झमाझम बारिश से राहत मिलेगी, जबकि छत्तीसगढ़ में अच्छी बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग ने कई जिलों में अलर्ट भी जारी किया है. जानिए आज कैसा रहेगा मौसम-

 

MP Weather Today

मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में आज धूप और छांव रहेगी. कई जिलों में बूंदाबांदी भी हो सकती है.

मौसम विभाग ने दो दिनों तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम रहने की संभावना जताई है.

यानी दो दिन लोगों को तेज बारिश से राहत मिलेगी. 28 सितंबर से एक बार फिर मॉनसून एक्टिव होगा और झमाझम बारिश होगी.

छत्तीसगढ़ के मौसम की बात करें तो आज छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है.

 

MP में कैसा रहेगा मौसम

मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में आज मौसम सामान्य रहेगा.

कहीं-कहीं बादल छाए रहेंगे, जबकि कहीं-कहीं धूप और छांव का खेल होगा.

साथ ही कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश भी होगी.

मौसम विभाग के मुताबिक भोपाल में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो सकती है.  जबलपुर और इंदौर में बूंदाबांदी के आसार हैं.

 

इन जिलों में होगी हल्की बारिश

मंगलवार को भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा,

खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा,

मंदसौर, नीमच, गुना, शिवपुरी, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल,

उमरिया, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट में हल्की बारिश होने की संभावना है.

 

MP में अब तक बारिश

मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अब तक मध्य प्रदेश में  करीब 36.75 इंच बारिश हो चुकी है,

जबकि 36.81 होनी चाहिए थी. यानी एमपी में बारिश का आंकड़ा 0.2% कम है.

नरसिंहपुर जिले में सबसे ज्यादा करीब 51 इंच बारिश रिकॉर्ड हुई है, जबकि सतना,

अशोकनगर, रीवा और सीधी जिलों में सबसे कम बारिश हुई है.

देखे बैटरी से संचालित लहसुन कटिंग मशीन