हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

मसूर की इन उन्नत क़िस्मों से मिलेगा अधिक उपज

 

मसूर दलहनी फसलों की प्रमुख फसल है

 

मसूर की खेती आमतौर पर भारत के सभी राज्यों में की जाती है.

वहीं, मसूर में पाए जाने वाले पोषक तत्व हमारी सेहत के लिए बहुत लाभदायी होते हैं. 

मसूर की अच्छी पैदावार के लिए जरुरी उनकी अच्छी किस्मों की जानकारी होना है.

तो आज हम अपने इस लेख में आपको मसूर की अच्छी और उन्नत किस्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे पैदावार भी अच्छी होगी और किसानों को अच्छा लाभ भी मिलेगा.

 

मसूर की उन्नत किस्में

वी एल मसूर 1 (V L Masoor 1)

मसूर की यह किस्म 165 – 165 दिनों में पककर तैयार हो जाती है.

इस किस्म की खासियत यह है कि इसकी औसतन उपज 10- 12 क्विंटल प्रति हेक्टेयर होती है.

इस किस्म की मसूर दाल का छिलका काला होता है एवं इसका दाना छोटे आकार का होता है. वहीं, बीज मध्यम आकार के होते हैं.

 

वी एल मसूर 4 (V L Masoor 4)

मसूर की यह किस्म 170  – 175 दिनों में पककर तैयार हो जाती है.

इस किस्म की खासियत यह है कि इसकी औसतन उपज 12 – 14 क्विंटल प्रति हेक्टेयर होती है.

इस किस्म की मसूर दाल का छिलका काला होता है एवं इसका दाना छोटे आकार का होता है. इस किस्म की खेती अल्मोड़ा  में की जाती है.

 

वी एल मसूर 103 (V L Masoor 103)

मसूर की यह किस्म 170 – 175 दिनों में पककर तैयार हो जाती है.

इस किस्म की खासियत यह है कि इसकी औसतन उपज 12 – 14 क्विंटल प्रति हेक्टेयर होती है.

इस किस्म की मसूर दाल का छिलका भूरा होता है एवं इसका दाना छोटे आकार का होता है.

 

वी एल मसूर 125 (V L Masoor 125)

मसूर की यह किस्म 160 – 165 दिनों में पककर तैयार हो जाती है.

इस किस्म की खासियत यह है कि इसकी औसतन उपज 18 – 20 क्विंटल प्रति हेक्टेयर होती है.

इस किस्म की मसूर दाल का छिलका काले रंग का होता है एवं इसका दाना छोटे आकार का होता है.

 

वी एल मसूर 126 (V L Masoor 126)

मसूर की यह किस्म 125 – 150 दिनों में पककर तैयार हो जाती है.

इस किस्म की खासियत यह है कि इसकी औसतन उपज 12 – 16 क्विंटल प्रति हेक्टेयर होती है.

इस किस्म की मसूर दाल का छिलका काला  होता है एवं इसका दाना छोटे आकार का होता है.

इस किस्म की पौधे की ऊँचाई 30 – 35 से.मी. होती है. इस किस्म की खेती भारत के सम्पूर्ण राज्यों में की जाती है.

 

मसूर की ये उन्नत किस्में खेती के लिए बहुत लाभदायी हैं.

इन किस्मों से किसान भाई अधिक पैदावार कर सकेंगे एवं इन किस्मों से किसान अच्छी आय भी अर्जित कर सकता है.

source

 

यह भी पढ़े : ये हैं प्याज की 5 सबसे उन्नत किस्में

 

यह भी पढ़े : खेत से ब्रोकली तोड़ने के मिलेंगे 63 लाख सालाना

 

यह भी पढ़े : खेत मे भर गया इतना पानी, कि नाव से मक्का निकलना पड़ा

 

शेयर करे