हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

मई में यह समय है कपास की बुवाई के लिए उपयुक्त

 

कपास की बुवाई

 

अगर आप भी अपने खाली पड़े खेत में फसल की बुवाई करना चाहते हैं, तो अभी कपास की बुवाई इस तरीके से करना शुरू करें.

गर्मी के अधिक प्रकोप शुरू होने से पहले फसल से अधिक मुनाफा होगा.

 

किसानों के लिए अधिक लाभ कमाने के लिए कपास की बुवाई का समय शुरू होने वाला है. ऐसे में किसान भाई अपने खाली पड़े खेतों में अगली फसल लगाने के लिए तैयार हैं.

अगर आप भी अपने खेत में कपास की बुवाई करना चाहते हैं, तो आपको इसकी बुवाई की प्रक्रिया अभी से करना शुरू कर देनी चाहिए.

 

आपको बता दें कि किसानों के लिए कपास की बुजाई का उचित समय 15 अप्रैल से 15 मई तक माना जाता है.

इस दौरान आप कपास की बुवाई कर अधिक पैदावार प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन गर्मी अधिक होने के कारण कपास के पौधे झुलसने लगते हैं.

देखा जाए, तो अगेती बुजाई में गर्मी की मार से कपास के पौधे को बचाया जा सकता है.

जब तब गर्मी अपना प्रकोप दिखाना शुरू करेंगी कपास की फसल अच्छे से तैयार हो चुकी होगी और साथ ही समय पर सिंचाई करने से भी कपास को गर्मी से बचाया जा सकता है.

अगर आप रेतीले इलाके में रहते है, तो आपको कपास की अगेती बिजाई करनी चाहिए. इससे आपको अधिक लाभ प्राप्त होगा.

 

कपास के लिए भूमि की तैयारी

कपास की अच्छी पैदावार के लिए खेत का भी अच्छे से तैयार होना बेहद जरूरी होता है.

वैसे तो कपास की खेती सभी तरह की मिट्टी में की जा सकती है, लेकिन रेतीली, लूणी व सेम वाली मिट्टी को इसके लिए उत्तम नहीं माना जाता है.

कपास की खेती के लिए खेत में लगभग 2 से 3 बार अच्छे से गहरी जुताई करें.

पहली जुताई मिट्टी पलटने वाले हल की सहायता से करें और फिर दूसरी जुताई हैरो से करें.

अधिक पैदावार प्राप्त करने के लिए प्रत्येक जुताई के बाद सुहागा जरूर लगाएं.

 

ऐसे करें कपास की बिजाई

कपास की बिजाई हमेशा बीज-उर्वरक संयुक्त ड्रिल या प्लांटर की सहायता से करनी चाहिए या फिर एक कतार वाले ड्रिल की सहायता से भी आप कर सकते हैं.

बीजों को लगभग 4 से 5 सेंटीमीटर गहरा बोंए और साथ ही कतार की दूर लगभग 67.5 सेंटीमीटर तक होनी चाहिए.

इसके अलावा पौधे से पौधे की दूसरी 30 सेंटीमीटर तक रखें.

ठीक इसी प्रकार से संकर व बीटी कपास की बिजाई एक कतार में 67.5 सेंटीमीटर और पौधों की दूरी 60 सेंटीमीटर तक होनी चाहिए.

बिजाई का उपयुक्त समय

जैसे कि हमने आपको ऊपर बताया ही कपास की बिजाई का उपयुक्त समय 15 अप्रैल से 15 मई तक होता है.

इसके किसान अभी से अपने खेतों में कपास की बुवाई करना शुरू कर दें.

ताकि अधिक गर्मी होने तक आपको कपास से नुकसान की बजाए अधिक मुनाफा होगा.

source : tv9hindi

यह भी पढ़े : PM Kisan : eKYC की आखिरी तारीख एक बार फिर बढ़ाई गई

 

यह भी पढ़े : पीएम किसान सम्मान निधि राशि का भुगतान आधार से लिंक खातों में ही होगा

 

शेयर करे