हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

दो सिस्टम एक्टिव : आधे MP में 20 मार्च तक बेमौसम बारिश

आधे से ज्यादा मध्यप्रदेश में 20 मार्च तक ‘बेमौसम’ बारिश का दौर जारी रहेगा। दो सिस्टम एक्टिव होने से ओले भी गिर रहे हैं।

कई शहरों में हवा की स्पीड 75Km प्रति घंटा तक पहुंच गई।

शनिवार को भी भोपाल, इंदौर, उज्जैन और चंबल संभाग भीगेंगे।

मौसम वैज्ञानिकों ने ओलावृष्टि होने और तेज आंधी चलने की संभावना भी जताई है।

 

ओलावृष्टि और तेज आंधी भी चल रही

14 मार्च से ही प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि हो रही है। 16-17 मार्च से मौसम ज्यादा स्ट्रॉन्ग हो गया है।

शुक्रवार को भी लगभग आधे एमपी में बारिश का दौर जारी रहा।

उज्जैन, दमोह, अशोकनगर, नर्मदापुरम, खरगोन और सागर में तेज बारिश हुई।

वहीं, प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए रहे। कुछ जगहों पर ओले भी गिरे।

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा।

 

इन जिलों में बारिश का दौर

भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, विदिशा, रायसेन, झाबुआ, मंदसौर, रतलाम, नीमच,

बैतूल, राजगढ़, सागर, सतना, छतरपुर, दमोह, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, कटनी,

उज्जैन, देवास, शाजापुर, सीहोर, बालाघाट, बुरहानपुर, शिवपुरी, खंडवा,

हरदा, मुरैना, धार, डिंडोरी, सिवनी, नरसिंहपुर, रीवा समेत कई जिलों में बारिश का दौर जारी है।

 

40 से 60Km प्रतिघंटा स्पीड से चलेगी हवा

शनिवार को बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के साथ ही कई शहरों में हवा की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रतिघंटा से भी ज्यादा रहेगी।

भोपाल, सागर, गुना, शाजापुर, इंदौर समेत कई इलाकों में तेज हवा का असर देखने को मिल सकता है।

आकाशीय बिजली के चमकने और गिरने की आशंका भी है।

 

इसलिए बदला मौसम

मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि उत्तर भारत में एक विक्षोभ सक्रिय है, जो बहुत मजबूत है।

इसी के प्रभाव से एक प्रेरित चक्रवात साउथ-ईस्ट राजस्थान में 14 मार्च से बना हुआ है। इससे प्रदेश में मौसम बदल गया है।

16 मार्च से फिर एक पश्चिमी विक्षोभ बन गया है। दक्षिण-पूर्वी हवाएं बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी लेकर आ रही है।

इन दोनों के मिश्रण से प्रदेश में बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी का असर है। 20 मार्च तक ऐसी ही स्थिति रहेगी।

 

कब, कहां होगी बारिश
  • 18 और 19 मार्च को भोपाल, इंदौर, उज्जैन और चंबल संभाग में मौसम बदला सा रहेगा। तेज आंधी और बिजली चमकने-गरजने की संभावना भी है।
  • 20 मार्च को भी कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला रहेगा। इसके बाद सिस्टम कमजोर हो जाएगा।

यह भी पढ़े : 25 मार्च से शुरू होगी समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद

 

यह भी पढ़े : कर्जदार किसानों को मध्य प्रदेश सरकार ने बजट में दिया तोहफ़ा

 

शेयर करें