हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
WhatsApp Group Join Now

सोलर पैनल लगवाने पर मिलेगी 40 प्रतिशत तक सब्सिडी

 

सोलर पैनल योजना

 

सरकार की ओर से किसानों सहित आम आदमी के लिए कई लाभकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।

इन्हीं योजनाओं में से एक योजना सोलर रूफटॉप योजना है।

इस योजना के तहत घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने पर सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाती है।

इस योजना की खास बात ये हैं कि इसमें एक बार सोलर पैनल लगवाने का खर्च आता है जो 4-5 साल में वसूल हो जाता है।

इसके बाद आप अगले 20 साल तक फ्री में बिजली का लाभ उठा सकते हैं।

इतना ही नहीं आपके उपयोग की बिजली के अतिरिक्त बिजली उत्पादन होने पर उसे ग्रिड को बेच भी सकते हैं।

सोलर पैनल लगवाने पर आपके बिजली के बिल में 50 प्रतिशत तक कमी आ जाएगी। यानि आपका बिजली बिल पहले से आधा हो जाएगा।

 

क्या है सोलर पैनल रूफटॉप योजना/सोलर रूफटॉप योजना

भारत सरकार के नवीन एवं नवीनीकरणीय उर्जा मंत्रालय की ओर से सोर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सोलर पैनल रूफटॉप योजना चलाई जा रही है।

इस योजना के तहत कोई भी देश का नागरिक सोलर पैनल रूफटॉप योजना का लाभ ले सकता है।

इस योजना का फायदा शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में रह रहे लोग ले सकते हैं।

इस योजना के माध्यम से केंद्र सरकार देश में अक्षय उर्जा के उपयोग को प्रोत्साहित करना चाहती है।

इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से उपभोक्ताओं को छत पर सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। 

 

सोलर पैनल रूफटॉप योजना में कितनी मिलती है सब्सिडी

रूफटॉप सोलर पैनल योजना के तहत सोलर पैनल की किलोवॉट क्षमता के आधार पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है, जो इस प्रकार से हैं। 

  • केंद्र सरकार की ओर से 3 किलोवॉट सोलर पैनल के लिए 40 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। 
  • वहीं इससे ऊपर 10 किलोवॉट तक सोलर पैनल के लिए 20 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है।

 

सोलर पैनल रूफटॉप योजना में किन्हें मिलेगी प्राथमिकता

सोलर रूफटॉप योजना के तहत आवासीय, सरकारी, सामाजिक और संस्थागत क्षेत्रों को केंद्र सरकार की ओर से सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा।

इसके तहत ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लिए समान रूप से लागू की गई है।

 

सोलर पैनल रूफटॉप योजना से क्या होगा फायदा

  • अपने घर की छत पर सोलर रूफटॉप लगा कर आप बिजली पर होने वाले खर्च को 30 से 50 प्रतिशत तक काम कर सकते हैं। 
  • सोलर रूफटॉप से 25 साल तक  बिजली मिलेगी और इस सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना में 5-6 वर्षों में खर्च का भुगतान हो जाएगा इसके बाद आपको अगले 19-20 वर्षों तक सोलर से बिजली का फ्री में फायदा मिलेगा।
  • नागरिकों को बिजली के बिलों से राहत मिल सकेगी और फ्री में बिजली प्राप्त हो सकेगी।
  • सोलर पैनल से बिजली उत्पादन में कोई प्रदूषण नहीं होता है, क्योंकि ये पूर्ण रूप से सूर्य की रोशनी पर आधारित है। ये पूरी तरह से इको फ्रेंडली है। 
  • सोलर पैनल से ऊर्जा बनाने में कोयला, पेट्रोल-डीजल का इस्तेमाल नहीं करना पड़ता है। 
  • इसके अलावा आप अपने उपयोग की बिजली के अतिरिक्त बिजली उत्पादन कर इसे बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं।

 

सोलर पैनल के लिए कितनी जगह की होती है आवश्यकता

सोलर पैनल लगाने के लिए ज्यादा जगह की आवश्कता नहीं होती है। एक किलोवाट सौर उर्जा के लिए 10 वर्गमीटर जगह की जरूरत होती है।

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के लिए आप विद्युत वितरण कंपनी के निकटतम कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए mnre.gov.in विजिट कर सकते हैं।

 

 

सोलर पैनल रूफटॉप योजना में कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

सोलर पैनल रूफटॉप योजना में आवेदन के लिए आपको नीचे दिए गए स्टे्प्स का पालन करना होगा। 

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसकी अधिकारिक solarrooftop.gov.in पर जाना होगा।
  • अब होम पेज पर सौर छत के लिए आवेदन पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमें हर राज्य का लिंक दिया हुआ होगा। इसमें आपको अपने राज्य के लिंक पर क्लिक करना होगा। 
  • अब आपके सामने सोलर रूफ आवेदन का पेज खुल जाएगा।
  • इसमें सभी पूछी गई सूचनाएं भरकर आवेदन को सब्मिट करना होगा।
  • इस तरह आपकी आप सोलर रूफटॉप योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

 

सोलर रूफटॉप सब्सिडी के लिए हेल्पलाइन नंबर

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के लिए आप टोल फ्री नंबर-1800-180-3333 पर जानकारी ले सकते हैं।

इसके अलावा सोलर रूफ टॉप इंस्टालेशन के लिए पैनल में शामिल प्रमाणित एजेंसियों की राज्यवार सूची आधिकारिक वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।

source

 

यह भी पढ़े : स्माम किसान योजना : कृषि उपकरण पर मिलेगी 80% सब्सिडी

 

यह भी पढ़े : पीएम किसान ट्रैक्टर योजना : अब आधी कीमत पर मिलेंगे ट्रैक्टर

 

शेयर करे