हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

इस हफ्ते सब्जियों के दाम 2 गुना तक बढ़े

 

दाम 2 गुना तक बढ़े

 

इस हफ्ते सब्जियों के दाम तो 2 गुना तक बढ़ गए हैं.

लगातार बढ़ते दामों की वजह से आम लोगों के किचन का बजट प्रभावित हो रहा है.

 

दीवाली का त्योहार नज़दीक हैं ऐसे में सब्जियों के दामों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही हैं.

बेमौसम बारिश और घटती आमदनी का सीधा असर सब्जियों की कीमतों और आम आदमी के किचन पर पड़ रहा है.

एक तरफ जहां डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दामो से आम जनता को राहत नही मिल रही थीं तो वहीं अब दूसरी तरफ सब्जियों की कीमत में भी आग लग चुकी है.

 

पिछले एक हफ्ते की तुलना में इस हफ्ते सब्जियों के दाम तो 2 गुना तक बढ़ गए हैं.

लगातार बढ़ते दामों की वजह से आम लोगों के किचन का बजट प्रभावित हो रहा है.

महाराष्ट्र के किसानों और व्यापारियों का कहना है कि सब्जी की कीमतों में बढ़ोतरी पिछले दिनों हुई लगातार बारिश की वजह से है.

सब्जियों के बढे  हुए दाम दिसंबर तक सामान्य हो जाएंगे. कीमतों में 15 नवंबर तक उतार-चढ़ाव हो सकता है.

 

वाशी एपीएमसी मार्किट में क्या हैं सब्जियों के दाम?

मुंबई में वाशी स्थित सब्जी मंडी में मंगलवार को सब्जियों के आवक में गिरावट देखी गई.

आवक कम होने से वाशी में एपीएमसी मार्किट में सब्जियों के दाम काफी ज्यादा बढ़ गए हैं इससे होलसेल मार्केट के रेट में भी उछाल आ गया.

जबकि खुदरा भाव दो से तीन बढ़ गए हैं. टमाटर जंहा पहले 20 रुपये किलो में मिल रहा था.

अब 80 रुपये किलो में मिल रहा हैं.ग्वार 40रुपया प्रति किलो हुआ करता था.

 

लेकिन अब 80 रुपये प्रति किलो हो गया है.प्याज की कीमत 30 रुपये से 60 रुपये में मिल रहा हैं, तो वही पहले सब्जियों के साथ फ्री में  मिलने वाला धनिया 30 रुपए था लेकिन अब 60 रुपए किलो में बिक रहा हैं.

बैंगन 35 रुपये हुआ करता था लेकिन अब 80 रुपये किलो होगया हैं.

शिमला मिर्च पहले 40 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रहा था.अब 80 रुपए प्रति किलो में बिक रहा हैं.

 

महाराष्ट्र के किसान नेता का क्या हैं कहना

महाराष्ट्र के किसान नेता अजित नवले ने कहा कि जिस प्रकार से सब्जियों के दाम गिरे थे.

जिसके वजह से सभी किसानों को अपनी सब्जियों को लगातार 2 ,3 महीने फेकना पड़ा था पूरा सीजन खराब हुआ था.

अब कुछ सुधार हुआ जिसका हमे सुवागत करना चाहिए.नवले ने कहा कि इस समय हर चीज़ें में बढ़ोतरी हो रही हैं उसके मुकाबले में सब्जियों के दाम में ज्यादा बढ़ोतरी नही हुई है.

और जो भी दाम बढे हैं सब्जियों के उसकी वजह डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दामो की वजह से हैं.किसानों को इससे कुछ फायदा नही हो रहा हैं.

source

 

यह भी पढ़े : ये हैं प्याज की 5 सबसे उन्नत किस्में

 

यह भी पढ़े : खेत से ब्रोकली तोड़ने के मिलेंगे 63 लाख सालाना

 

यह भी पढ़े : खेत मे भर गया इतना पानी, कि नाव से मक्का निकलना पड़ा

 

शेयर करे