हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
WhatsApp Group Join Now

अगले 48 घंटों में बदलेगा मौसम

 

मप्र के इन जिलों में बारिश की संभावना

 

मध्य प्रदेश में अगले 48 घंटे में मौसम बदलने वाला है।

बंगाल की खाड़ी में मानसूनी गतिविधियां सक्रिय होने के चलते 7 जुलाई के बाद एक बार फिर मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर शुरु होने के आसार बन रहे है।

वही 10 जुलाई के बाद तेज बारिश की भी संभावना है। इसी के चलते मौसम विभाग ने आज 6 जुलाई मंगलवार को 8 संभागों के साथ गुना और अशोकनगर जिले में कही कहीं बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है।

 

झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हाेने के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक, वर्तमान में दक्षिण-पूर्वी राजस्‍थान पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। 

7 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बनने की संभावना है, जिसके चलते 8 जुलाई के बाद प्रदेश में फिर झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हाेने के आसार हैं।

इसके बाद 10 जुलाई से पूरे मध्य प्रदेश में फिर से मानसून सक्रिय हो जाएगा।

धर, विभाग ने किसान को भी सलाह दी है कि  खरीफ फसल की बोवनी अभी 10 जुलाई तक न करें।

 

यह भी पढ़े : आठ जुलाई से प्रदेश में शुरू हो सकता है बारिश का सिलसिला

 

कहीं कहीं बौछारों की संभावना

मौसम विभाग ने आज 6 जुलाई 2021  मंगलवार को ग्वालियर-चंबल संभाग को छोड़कर इंदौर, रीवा, उज्जैन, रीवा, शहडोल, जबलपुर,  भोपाल, सागर के साथ अशोकनगर और गुना जिले में कहीं कहीं बौछारों की संभावना जताई हैं।

वही शहडोल और जबलपुर संभाग में बिजली चमकने और गिरने के साथ 18 प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने के भी आसार है।

वही बुधवार से दिल्ली सहित पूरे उत्तर पश्चिमी भारत में भी बारिश गतिविधियां बढ़ने की संभावना है।

 

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में मानसून के 9 जुलाई तक आने की संभावना है।

इसके साथ ही जुलाई महीने में ‘पूरे देश में सामान्य’ बारिश होने की आशंका है।

स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार अगले 24 घंटे में झारखंड, बंगाल, यूपी के गोरखपुर, बलिया समेत बिहार के तराई वाले हिस्सों में, ओडिशा में तेज बारिश के आसार है।

इधर, दक्षिण भारत में मानसून एक्टिव हो गया है, जिसके प्रभाव से तमिलनाडु, केरल, तलंगाना और कर्नाटका में बारिश बढेगी।

इसके अलावा छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में दो दिन बाद भारी बारिश के आसार है।

 

 

यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना होगी शुरू

 

यह भी पढ़े : मध्य प्रदेश भेजी गई नैनो यूरिया की पहली खेप

 

source

 

शेयर करे