हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

पीएम आवास योजना क्या है? किसको मिलता है इसका लाभ

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हर व्यक्ति की अपना घर बनाने की ख्वाहिश होती है.

जिंदगी भर की वह जमा पूंजी को घर बनाने में लगा देता है. लेकिन कभी-कभी अच्छी आमदनी न होने से सपना अधूरा रह जाता है.

ऐसे में केंद्र सरकार ने लोगों को पक्के मकान मुहैया कराने की पहल पीएम आवास योजना शुरू की.

PM Awas Yojna क्या है? इसके बारे में हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं…

 

कैसे करें आवेदन

देश के ज्यादातर गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार आज भी कच्चे मकान में रहते है. इसके साथ ही किराए के मकानों में रहते हैं.

ऐसे में केंद्र सरकार ने एक पहल शुरू की जिसे Pradhan Mantri Awas Yojana (प्रधानमंत्री आवास योजना) या PM Awas Yojana (पीएम आवास योजना) कहा गया.

इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि गरीब और मध्यम वर्गीय लोगों को पक्का मकान दिलाने में मदद की जाए.

इस योजना के तहत एक परिवार को मकान बनाने के लिए 2.5 लाख रुपये तक की सब्सिडी दी जाती है.

इस योजना में परिवार की आय के अनुसार ही लोन और सब्सिडी दी जाती है.

आपकों बता दें कि पीएम आवास योजना में अप्लाई करते समय आपको बेहद सावधानी रखनी पड़ती है, क्योंकि एक गलती होने से आप लाभ से वंचित रह सकते है.

इसके लिए पात्रता क्या है और कौन से दस्तावेजों जरुरी है इसकी जानकारी पूरी होनी चाहिए.

 

क्या है पीएम आवास योजना

प्रधानमंत्री आवास योजना भारत सरकार की एक पहल है, जिसमें शहरी और ग्रामीण गरीबों व मध्यम वर्गीय परिवारों को पक्के घर मुहैया कराने के मकसद से चलाई जा रही है.

इसके तहत लोगों को पक्का मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है.

जिसके फलस्वरुप 2.5 लाख रुपये तक की सब्सिडी दी जाती है.

इसमें परिवार की आय के मुताबिक लोन और उस पर सब्सिडी दी जाती है.

 

किसको मिलता है इसका लाभ

  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सभी लोग लाभ ले सकते है.
  • पीएम आवास योजना के लिए आवदेन करने वाले आवेदक के पास खुद का मकान नहीं होना चाहिए.
  • आवेदक के परिवार में किसी व्यक्ति के पास सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए.
  • EWS एवं LIG कैटेगरी में परिवार की महिला को ही इस योजना का लाभ मिलेगा.
  • EWS से जुड़े लोगों की सालाना इनकम 3 लाख रुपये से कम होनी चाहिए.

 

कैसे करें आवेदन
  • पीएम आवास योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सरकार की वेबसाइट pmayg.nic.in पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म खुल जायेगा, जिसमें पूछी गई गए सभी जानकारी भरना है.
  • जैसे नाम, पता, आधार नंबर, राशन कार्ड नंबर, बैंक खाता नंबर जानकारी भरने के बाद सबमिट कर दे.
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर रजिस्ट्रेशन नंबर आएगा, जिसे सेव करके रख लें क्योंकि बाद में जरूरत पड़ती है.

 

आवश्यक दस्तावेज
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोट साइज फोटो
  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड

देखे बैटरी से संचालित लहसुन कटिंग मशीन