हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

केवल 50 हजार में केंचुआ खाद का बिजनेस शुरू कर लाखों की कमाई

यूरिया खाद की वजह से देश में कैंसर और दूसरी बीमारियां बढ़ने की वजह से आजकल लोगों में ऑर्गेनिक फूड की डिमांड काफी बढ़ गई है.

ये फूड प्राकृतिक खाद यानी वर्मी कंपोस्ट की मदद से उगता है. इस खाद को केंचुआ खाद भी कहा जाता है.

आज हम इससे जुड़े बिजनेस के बारे में बताते हैं.

 

शुरू करने का पूरा तरीका

आजकल बंधी-बंधाई नौकरी छोड़कर खुद का बिजनेस शुरू करने का चलन बढ़ता जा रहा है.

अगर आप भी अपने लिए कोई बढ़िया मुनाफे वाले बिजनेस के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको एक शानदार बिजनेस आइडिया देने जा रहे हैं.

आप इस बिजनेस को बहुत कम लागत में शुरू कर सकते हैं.

काम बढ़ने पर इस बिजनेस में लागत कम होती जाती है और मुनाफा बढ़ जाता है.

 

शुरू करें केंचुआ खाद का बिजनेस

हम जिस बिजनेस की बात कर रहे हैं, वह वर्मी कंपोस्ट यानी केंचुआ खाद (Kenchua Khad Business) से जुड़ा है.

गोबर को केंचुआ खाद में बदलने वाले इस बिजनेस को शुरू करके आप घर बैठे लाखों रुपये मजे से कमा सकते हैं.

यह एक प्राकृतिक खाद होता है और ऑर्गेनिक खेती करने वाले किसानों में इसकी मांग तेजी से बढ़ती जा रही है.

इस खाद के इस्तेमाल से मिट्टी की क्वालिटी अच्छी होती है और स्वच्छ पर्यावरण को भी बढ़ावा मिलता है.

 

भरपूर मात्रा में मिलती है नाइट्रोजन

सबसे पहले जान लेते हैं कि केंचुआ खाद (Kenchua Khad Business) यानी वर्मी कंपोस्ट (Vermicompost) क्या होता है?

असल में जब हम गोबर या दूसरी चीजें इकट्टी करके उनमें केंचुआं छोड़ देते हैं तो वह धीरे-धीरे उन चीजों को खाकर प्राकृतिक खाद में बदल देता है.

यह खाद दानेदार होती है और इसमें नाइट्रोजन भरपूर मात्रा में मिलती है.

यही वजह है कि केंचुआ खाद में लगाया गया कोई भी पेड़-पौधा या फसल बहुत तेजी के साथ बड़ी होती है.

 

वर्मी कंपोस्ट में नहीं आती है बदबू

दिलचस्प बात ये है कि जब गोबर वर्मी कम्पोस्ट (Vermicompost) के रूप में बदल जाता है तो उसमें किसी तरह की बदबू भी नहीं आती.

इस खाद में मक्खियां और मच्छर भी नहीं पनपते. यही वजह है कि इस खाद को इको फ्रेंडली और केंचुआ को किसान मित्र कहा जाता है.

 

केंचुआ खाद बनाने का तरीका 

वर्मी कंपोस्ट यानी केंचुआ खाद (Vermicompost) का बिजनेस शुरू करने के लिए आप किसी भी खाली प्लॉट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसके लिए किसी भी तरह के शेड के निर्माण की जरूरत नहीं होता.

हां, आपको खाद (Kenchua Khad Business) बनाने वाली जगह के चारों ओर जालीदार घेरा बनाकर जानवरों से उसकी सुरक्षा के इंतजाम जरूर कर लेना चाहिए.

साथ ही उसके ऊपर मजबूत तिरपाल जरूर बांध देना चाहिए, जिससे बारिश के दौरान वहां कीचड़ न हो जाए.

 

नर्सरियों से मिल सकते हैं केंचुए

इसके बाद आप जमीन को एक लेवल में करके सबसे नीचे भी एक तिरपाल बिछाएं और उसके ऊपर गोबर फैला दें.

इस गोबर की ऊंचाई 1 से डेढ़ फुट के बीच होनी चाहिए. इसके बाद केंचुओं को उस गोबर में डाल दें.

यह केंचुए (Kenchua Khad Business) आपको विभिन्न नर्सरियों से मिल सकते हैं.

इसके लिए आपको थोड़ा सा ही पैसा चुकाना पड़ता है. साथ ही गोबर के लिए भी कुछ पैसा चुकाना पड़ता है.

 

एक महीने में तैयार हो जाता है खाद

इस पेशे से जुड़े एक्सपर्टों के मुताबिक ये केंचुए करीब महीने में ही खाद और दूसरी गीली चीजों को खाकर प्राकृतिक खाद यानी वर्मी कंपोस्ट (Vermicompost) तैयार कर देते हैं.

इसके बाद आप ऑनलाइन बिजनेस पोर्टल फ्लिपकार्ट, अमेजन आदि पर जाकर उसे बेच सकते हैं.

आप चाहें तो सीधे किसानों से संपर्क करके अपनी बिक्री बढ़ा सकते हैं.

 

50 हजार रुपये आती है लागत

अगर आप 20 बेड यानी 20 होद से केंचुआ खाद बनाने वाला बिजनेस न शुरू करते हैं तो इसमें केवल 30 से 50 हजार रुपये की लागत आएगी.

लेकिन करीब 2 साल के अंदर ही आपका यह बिजनेस 8 से 10 लाख रुपये में पहुंच सकता है.

इसके लिए आपको सोशल मीडिया समेत तमाम माध्यमों के जरिए अपने कारोबार की थोड़ी मार्केटिंग भी करनी होगी.

देखे बैटरी से संचालित लहसुन कटिंग मशीन