हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

इंदौर और उज्जैन संभाग में गेहू की खरीदी रोकी

 

अगली तारीख जल्द 

 

मौसम में अचानक आये बदलाव और तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देख राज्य सरकार ने इंदौर और उज्जैन संभाग में गेहू की खरीदी प्रक्रिया रोक दी है |

 

नई तारीख सरकार बाद में घोषित करेगी | अभी 22 मार्च से खरीदी शुरू होने थी |

 

गेहू की खरीद तारीख दूसरी बार आगे बढी है | पहले सरकार ने 15 मार्च से खरीदी शुरू करने की तैयारी की थी, पर 12 मार्च को अचानक मौसम बिगड़ा और तेज हवा, बारिश, ओलावृष्टि के कारण सरकार को तारीख 22 मार्च करनी पड़ी |

 

यह भी पढ़े : ड्रिप-स्प्रिंकलर मिनी स्प्रिंकलर के लिए उद्यानिकी विभाग देगा अनुदान

 

शुक्रवार १९ मार्च को इंदौर उज्जैन संभाग सहित प्रदेश के 20 जिलो में दोबारा बारिश और ओलावृष्टि हो गई | इससे खेत और खलिहान में कटी रखी फसल गीली हो गई, जिसे सूखने में वक्त लगेगा | इसे देखते हुए सरकार ने खरीदी प्रक्रिया फिर रोक दी है |

 

सीएम ने दिया ओलावृष्टि से नुकसान के सर्वे का निर्देश 

शनिवार सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकारी निवास पर आपदा की समीक्षा करते हुए कलेक्टरो से कहा प्रभावित जिलो में सर्वे तुरंत शुरू करे | उन्होंने किसानो को भरोसा दिलाया सरकार उनके साथ है, वे चिंता न करे | 

 

मुख्यमंत्री ने कहा सर्वे की रिपोर्ट पंचायत भवन में चस्पा कराएँ, ताकि प्रक्रिया पारदर्शी रहे | भोपाल, इंदौर, उज्जैन, धार, बैतूल, छिंदवाडा सहित करीब 20 जिलो में शुक्रवार को तेज हवा बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है | इससे फसलो को काफी नुकसान हुआ | 

 

यह भी पढ़े : छोटे और मझोले किसानों को गेहूं बेचने में मिलेगी प्राथमिकता

 

source : naidunia 

 

शेयर करे