हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

Weather : मध्य प्रदेश में 3 दिन का अलर्ट, भोपाल समेत 12 जिलों में होगी बारिश

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत 12 जिलों के लिए बारिश और बूंदाबांदी का अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग की मानें तो ये हालात अगले 3 दिनों तक बने रह सकते हैं.

 

होगी बारिश और बूंदाबांदी

भीषण गर्मी के मौसम में भी मध्य प्रदेश में शुरू हुआ बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है.

राज्य मौसम विभाग की मानें तो ये हालात अगले 3 दिनों तक बने रह सकते हैं.

इसमें राजधानी भोपाल समेत 12 जिलों के लिए बारिश और बूंदाबांदी होगी. विभाग ने इस संबंध में अलर्ट जारी कर दिया है.

 

12 जिलों के लिए अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में एक्टिव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का भोपाल, उज्जैन समेत 12 जिलों में पड़ेगा.

इसके कारण 3, 4 और 5 जून को भोपाल-उज्जैन समेत इन जिलों में बारिश हो सकती है.

इसके अलावा ग्वालियर और चंबल के कई जिलों में भी बूंदाबांदी का असर दिख सकता है.

इसके बाद अलग हफ्ते एक बार फिर मौसम बदलेगा और कुछ स्थानों पर आंधी के साथ गर्मी बढ़ने लगेगी.

 

कब कहां बिगड़ेगा मौसम

  • 1 जून को उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हुआ है. शुक्रवार से ही प्रदेश में इसका असर दिखाई दे रहा है. सागर में इसी कारण बारिश भी हुई है.
  • 3 जून से वेदर डिस्टर्बेंस का असर तेज हो रहा है. इसके कारण भोपाल-उज्जैन संभाग में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.
  • इस सिस्टम का असर भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, उज्जैन, शाजापुर, आगर-मालवा, देवास, नीमच, मंदसौर और रतलाम में दिखाई देगा.
  • आखिरी में ग्वालियर-चंबल वाले हिस्से में भी हल्की बारिश होने की संभावना है.

 

बरतें सावधानी

इन दिनों मौसम में परिवर्तन का दौर है. तेजी से गर्मी शुरू हो रही है. कई बार बारिश होने लगती है.

ऐसे में सभी को चाहिए कि शरद गरम से बचे और पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें.

अगर तेज धूप है तो कोशिश करें की बाहर न निकलना पड़े और अगर कोई जरूरी काम है तो फेस कवर कर के ही जाएं.

इससे आप गर्मी के साथ लू से बच पाएंगे और आपको अस्पताल जाने की जरूरत नहीं होगी.

वहीं बारिश से भी बच के रहे इससे आप डायरिया आदी बीमारी से बचे रहेंगे.

यह भी पढ़े : पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं क़िस्त के लिए हो जाएं तैयार

 

यह भी पढ़े : सोयाबीन बुआई के लिए किसानों को सलाह, खेत की करें गहरी जुताई

 

शेयर करें