हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

फसलों के नुकसान पर 32000 तो पशुओं की मृत्यु पर 37 हजार रुपये

मध्य प्रदेश सरकार ने बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का सर्वे कराने का फैसला लिया है.

सर्वे में फसल पर 50% से अधिक नुकसान पाए जाने पर किसानों को प्रति हेक्टेयर 32 हजार रुपये की राहत राशि दी जाएगी.

इसके अलावा गाय-भैंस की मृत्यु होने पर भी किसानों को 37 हजार रुपये की राशि मुहैया कराई जाएगी.

 

मध्य प्रदेश सरकार का किसानों के लिए ऐलान

बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है. कई राज्यों में हजारों एकड़ फसलें बर्बाद हुई हैं.

 मध्य प्रदेश भी उन राज्यों में शामिल है, जहां के किसानों पर मौसम की बड़ी मार पड़ी है.

 स्थिति को देखते हुए शिवराज सिंह चौहान ने चना, गेहूं, सरसों और मसूर की फसलों पर नुकसान को लेकर बड़ा ऐलान किया है.

मध्य प्रदेश में जिन किसानों की फसल 50 फीसद तक बर्बाद हुई है, उन्हें सरकार की तरफ से प्रति हेक्टेयर 32000 रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.

 

32 हजार रुपये की राहत राशि

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि तीन विभाग संयुक्त रूप से फसल के सर्वे का काम करेंगे. फसलों का सैटेलाइट सर्वे भी कराया जाएगा.

सर्वे में फसल पर 50% से अधिक नुकसान पाए जाने पर किसानों को प्रति हेक्टेयर 32 हजार रुपये की राहत राशि दी जाएगी.

इन किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ भी दिलाया जाएगा.

ओलावृष्टि या बिजली गिरने से मृत व्यक्ति के परिजनों को ₹4 लाख की सहायता राशि दी जाएगी.

 जिन किसानों की फसलों को व्यापक नुकसान होगा उनकी कर्ज वसूली स्थगित कर दी जाएगी. कर्ज का ब्याज सरकार द्वारा भरा जाएगा.

 

गाय-भैंस की मृत्यु पर 37 हजार रुपये की राहत राशि

सिर्फ फसल ही नहीं बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को होने वाले अन्य नुकसान की भी पूर्ति की जाएगी.

 गाय-भैंस की मृत्यु होने पर 37 हजार रुपये, भेड़-बकरी की हानि होने पर 4 हजार रुपये दिए जाएंगे.

बछड़ा-बछिया पर 20 हजार रुपये और मुर्गा-मुर्गियों को नुकसान पहुंचने पर 100-100 रुपये दिए जाएंगे.

इसके अलावा किसानों के मकानों के नुकसान की भी भरपाई की जाएगी.

किसान की बेटी की शादी में भी मदद करेगी सरकार

बता दें रबी की फसल के लिए जिन किसानों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, उनके लिए पोर्टल खुलवाकर रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा.

अगर किसी किसान के घर बेटी की शादी थी और उसकी फसल मारी गई है तो सरकार मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 56000 रुपये उपलब्ध कराएगी.

यह भी पढ़े : बीमार पशुओं तक पहुँचेगा अस्पताल, जल्द शुरू होंगी 406 पशु एंबुलेंस

 

यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को मिलता हैं मुनाफा

 

शेयर करें