हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

किसान का कमाल उगाया 750 ग्राम का एक प्याज

प्याज की कीमतें इस वक्त काफी गिर गई हैं. एक क्विंटल प्याज का 500 रुपये तक पहुंच गया है.

इस बीच हनुमंत शिरगावे के खेत में उगाए गए प्याज के वजन की क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है.

उनके खेत में उगाए गए एक-एक प्याज का वजन 750 से 800 ग्राम पाया गया.

 

महाराष्ट्र इस किसान का कमाल

महाराष्ट्र में इन दिनों सांगली के रहने वाले किसान हनुमंत शिरगावे अपनी प्याज की फसल को लेकर सुर्खियों में हैं.

उन्होंने अपने खेत में गन्ने के साथ-साथ प्याज की फसल भी लगाई थी.

प्याज के तैयार हो जाने के बाद जब उसे जमीन से निकाला तो पाया कि ये प्याज सामान्य आकार से काफी ज्यादा बड़े हैं.

 

किसान ने क्या बताया

हनुमंत शिरगावे के मुताबिक प्याज लगाने के 2, 3 महीने बाद जब उसकी खुदाई की गई तो एक-एक प्याज का वजन 750 से 800 ग्राम पाया गया.

पहले उनको लगा कि खाद दूसरा प्याज का आकार बढ़ गया होगा.

फिर उन्होंने 20-25 प्याज की जमीनें खोदी, सबके आकार एक जैसे ही दिखे.

जब प्याज की कीमतों में लगातार गिरावट आ रही है.

ऐसे में वक्त में हनुमंत शिरगावे में उगाए गए प्याज के वजन की क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है. लोग किसान हनुमंत के इस कमाल से हैरान हैं. 

आसपास के क्षेत्र के साथ-साथ दूर-दूर से किसान प्याज के वजन को देखने और उसके बारे में जानने के लिए आ रहे हैं.

 

प्याज के कीमतों में आई भारी गिरावट

बता दें कि प्याज की कीमतें इस वक्त काफी गिर गई हैं. एक क्विंटल प्याज का 500 रुपये तक पहुंच गया है.

 महाराष्ट्र में प्याज के दाम चार साल के निचले स्तर पर हैं. पिछले तीन साल से प्याज औसतन 2,000 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बिक रहा है.

इस साल की शुरुआत में लासलगांव बाजार में 11 लाख 62 हजार क्विंटल लाल प्याज की आवक हुई थी.

उस समय प्याज का औसत भाव 1392 रुपये प्रति क्विंटल था.

फरवरी महीने में प्याज के रेट में तकरीबन 800 रुपये से ज्यादा की गिरावट आई है.

इस वक्त बाजार में प्याज का रेट गिरकर 500 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है.

मध्यप्रदेश की कुछ मंडियों में प्याज के भाव 01 मार्च 2023
Berachha 450 600 540
Dewas 400 1200 900
Kalapipal 105 835 620
Khargone 500 1000 700
Ratlam 235 957 603
Sanwer 800 950 820
Sehore 103 651 200
महाराष्ट्र की कुछ मंडियों में प्याज के भाव 01 मार्च 2023
Akluj 200 1300 1000
Amrawati(Frui & Veg. Market) 800 1000 900
Aurangabad 100 600 350
Bhusaval 1000 1000 1000
Chandvad 350 952 650
Devala 200 830 675
Dhule 100 660 500
Jalgaon 327 762 625
Kalyan 200 1000 600
Kamthi 1400 1800 1600
Karad 200 1100 1100
Khed(Chakan) 800 1100 950
Kolhapur 400 1400 900
Kopargaon 300 840 725
Lasalgaon 400 1201 720
Lasalgaon(Niphad) 351 812 751
Lasalgaon(Vinchur) 400 1100 700
Mangal Wedha 200 1000 600
Manmad 200 876 625
Nagpur 600 1000 900
Nagpur 900 1300 1200
Nasik 451 901 700
Pimpalgaon 400 1142 750
Pimpalgaon Baswant(Saykheda) 350 1000 650
Pune 400 1100 750
Pune(Khadiki) 700 1000 850
Pune(Pimpri) 800 900 850
Sakri 200 700 500
Sangli(Phale, Bhajipura Market) 200 1200 650
Satana 100 965 700
Satana 1100 1100 1100
Solapur 100 1500 500
Umrane 350 935 700
Vai 500 1300 900
Vashi New Mumbai 600 1200 900
Yeola 225 813 650

यह भी पढ़े : अब किसानों को हर साल मिलेंगे 22 हजार रुपए

 

यह भी पढ़े : कर्जदार किसानों को मध्य प्रदेश सरकार ने बजट में दिया तोहफ़ा

 

शेयर करें